कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.
शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है.जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत एक साथ डांस परफॉरमेंस देने वाले हैं. पूरे सीजन में इन दोनों का भाई बहन का रिश्ता सुर्खियों में रहा और आज रात फिनाले में जब ये दोनों डांस परफॉरमेंस देंगे तब भी इनके खूबसूरत रिश्ते की झलक परफॉरमेंस में साफ दिखाई देगी.
वहीं दोनों के बीच की मीठी नोक-झोंक भी इस डांस परफॉरमेंस में दिखाई देगी. दीपिका और श्रीसंत शाहरुख खान और काजोल की हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के हिट सॉन्ग 'हाय हाय रे हाय ये लड़का' गाने में डांस करने वाले हैं. वहीं ये दोनों सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'तू जो मिला' पर भी शानदार परफॉरमेंस देने वाले हैं. आप भी देखिये ये वीडियो.
Haye, haye re haye yeh @ms_dipika aur @sreesanth36 ki Bigg performance toh hogi laajawab aur kar degi aapko deewana! #BB12GrandFinale ki masti dekhiye aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/ilFXaHpE67
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
#BiggBoss12 ka sabse pyaara rishta raha @ms_dipika aur @sreesanth36 ka aur isse phir ek baar saabit karenge woh #BB12GrandFinale mein. Dekhna na bhulein yeh saari masti aaj raat 9 baje. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/4AMIoaVT3C
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.