Bigg Boss 12 के फिनाले में सबसे ज्यादा दर्शकों के वोट पाकर दीपिका कक्कड़ ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. श्रीसंत जहां फर्स्ट रनरअप रहे तो वहीं सेकंड रनरअप रहे दीपक ठाकुर जिन्होंने 20 लाख की प्राइज मनी लेते हुए शो को बीच में छोड़ दिया. दीपक ने बाद में ये ऐलान किया कि वो रिस्क नहीं लेना चाहता था और अपने परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए उसने इस एग्जिट अमाउंट को लेना ही सही समझा. वहीं दीपक द्वारा ली गई इस राशि पर सलमान खान ने एक बड़ी गलती कर दी जिसकी अब सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल सलमान खान ने इस प्राइज मनी की घोषणा करते हुए ये कह दिया कि बिग बॉस शो के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा एग्जिट अमाउंट है और यहीं पर सलमान खान से बहुत बड़ी गलती हो गई. इसका खुलासा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रीतम ने किया. प्रीतम बिग बॉस के आठवें सीजन के कंटेस्टेंट थे और फिनाले में उनके सामने भी इसी तरह के हालात आये थे जब उन्होंने एग्जिट अमाउंट लेने का फैसला लिया था. तब प्रीतम को 25 लाख रूपये प्राइज मनी मिली थी. इसका खुलासा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रीतम ने किया और सलमान द्वारा की गई गलती का खुलासा ट्वीट करते हुए किया.प्रीतम सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 25 लाख रुपये की प्राइज मनी तो मैं ले निकला था. #creativeblunder
Such a blunder 25 lac toh Mein leke nikala tha #creativeblunder @BiggBoss @ColorsTV
— Pritam Singh (@iampritampyaare) December 30, 2018
प्रीतम के इस ट्वीट पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी चुटकी ली है.भुवनेश्वरी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये तो क्रिएटिव टीम की गलती है. मैं खुद इस बात को करणवीर की पत्नी टीजे से कह रही थी.
I said the same to @bombaysunshine while contestants were asked to guess the amount. https://t.co/NStmo5f5Wa
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.