कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.
शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. शो के फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर की एक इच्छा आज पूरी होने वाली है जब वो अपनी क्रश और बिग बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ रोमंटिक डांस करते हुए नजर आएंगे. दीपक के साथ डांस फ्लोर पर सोमी खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस डांस परफॉरमेंस का वीडियो आप यहां नीचे देख सकते हैं.
Get ready to be mesmerized by #DeepakThakur's melodious voice and an amazing performance with #SomiKhan once again! Witness the #BB12GrandFinale fiesta tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/rZyGLtn7fQ
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
इस बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. बिग बॉस के अंदर की एक्सक्लूसिव खबरें देने वाले सोशल हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक फिनाले से महज एक कदम दूर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा और कॉमनर रोमिल चौधरी शो से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में खबर के मुताबिक अब श्रीसंत, दीपिका और दीपक ठाकुर टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं और अब इन तीनों के बीच शो की ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला होगा.
Yes its Confirmed!#KaranvirBohra and #RomilChaudhary have been Eliminated from BB12#DEEPAK, #DIPIKA AND #SREESANTH are now Top 3 Finalist
— The Khabri (@TheKhbri) December 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.