कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.
शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स अपने डांस परफार्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आएंगे तो वहीं बिग बॉस हाउस में कॉमेडियन भारती सिंह की आज रात एंट्री होने वाली है. भारती अपने कॉमिक अंदाज और शानदार चुटकुलों से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगी.
कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें भारती पांचों फाइनलिस्ट के साथ मस्ती मजाक करती हुई नजर आ रही हैं. खासकर अपने कॉमिक अंदाज में भारती दीपक ठाकुर की जम कर टांग खिंचाई करती नजर आएंगी. भारती दीपक से पूछती हैं कि, वो बॉलीवुड की किस हिरोइन के साथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं? तो दीपक सलमान खान की दोस्त कैटरीना कैफ का नाम ले लेते हैं. इसके बाद भारती दीपक की ऐसी टांग खिंचाई करती हैं कि सभी हंसते हंसते लोट पोट हो जाते हैं. आप भी देखिये ये वीडियो.
#BB12GrandFinale mein @bharti_lalli aa rahi hain hasi aur masti ka pitaara lekar! Join the laughter ride tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZqWQs4HxPw
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
.@bharti_lalli pesh karengi @KVBohra aur #DeepakThakur ke liye audience se aaye kuch masti bhare messages! Tune in to #BB12GrandFinale tonight at 9 PM for a fun treat. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/NtXyXql1rs
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.