कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, शो में नए ट्विस्ट लाये जा रहे हैं. अब शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. बिग बॉस हाउस में BB होटल टास्क के लिए बिग बॉस के पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. कल रात पूर्व विजेता गौहर खान ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली और घर के सदस्यों को कई इंट्रेस्टिंग टास्क दिए.
गौहर के आने से पहले रोमिल श्रीसंत को लड़कियों के कपड़े पहनने और आंखों में काजल लगाने के लिए कहते हैं. श्रीसंत इसपर सोचने के लिए वक्त मांगते हैं. वहीं गौहर आते ही दीपक ठाकुर को चाय बनाने का टास्क देती हैं तो वहीं करणवीर को शर्ट उतारने के लिए कहती हैं. वहीं रोमिल टास्क के दौरान दीपिका से 'I Quit' कहने के लिए कहते हैं. लेकिन इस बीच श्रीसंत और रोमिल में बहस हो जाती है.
इसके बाद गौहर श्रीसंत को खास टास्क देती हैं. गौहर श्रीसंत से कहती हैं उन्हें दीपिका के पति शोएब की जैकेट और उनके निकाह के दुपट्टे को स्टोर रूम में रखने के लिए मनाना होगा. लेकिन श्रीसंत ऐसा करने से इंकार कर देते हैं. गौहर श्रीसंत से दीपिका को उनका फैसला लेने का एक मौका दें. लेकिन श्रीसंत नहीं मानते टास्क क्विट कर देते हैं. इसके बाद रोमिल श्रीसंत से टास्क पूरा करने के लिए बहस करते हैं. गौहर इस टास्क का विनर सुरभि को घोषित करती हैं.
.@KVBohra is about to get an exciting task by tonight's guest @GAUAHAR_KHAN wherein he'll get to show off his muscular physique! Tune in at 9 PM for some fun and sizzling hungama. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Uax4NGdiyz
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
इसके बाद 'इश्क में मरजावां' फेम अलीशा पवार घर में एंट्री करती हैं. इस टास्क में बिग बॉस दीपिका को-गेस्ट बनाते हैं. दीपिका रोमिल को आधी दाढ़ी शेव करने के लिए कहती हैं. रोमिल दीपिका से कहते हैं कि वो इसके लिए थोड़ा वक्त लेंगे. वहीं दीपिका करणवीर को दीपक को लड़कियों की तरह ड्रेस पहना कर तैयार करने के लिए कहती हैं. अलीशा दीपक को उनके लिए गाना बनाने के लिए कहती हैं. अलीशा दीपक को टास्क का विनर बनाती हैं.
इसके बाद सुरभि को गेस्ट बनाया जाता है. सुरभि सभी घरवालों को हंसने के लिए कहती हैं. सुरभि घरवालों से कहती हैं कि वो टास्क क्विट कर चुके श्रीसंत को भी हंसाने के लिए कहती हैं. वहीं इसके बाद वो रोमिल को मुर्गे की आवाज निकालने के लिए कहती है.
इसके बाद पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेसमिन भसीन घर में मेहमान बनकर आने पर दीपक को पानी लाने के लिए कहती हैं. इसके बाद वो दीपक को शॉर्ट्स पहनने और फिर स्विमिंग पूल में जाकर गाना गाने के लिए कहती हैं. तो वहीं वो करणवीर को पांव दबाने के लिए कहती हैं. जैसमिन दीपिका को उनके लिए डांस करने के लिए कहती हैं. इसके बाद दीपक के गाने पर दीपिका खूबसूरत डांस करती हैं. जैसमिन दीपक को विनर घोषित करती हैं.
.@jasminbhasin ke BB Hotel mein aane se gharwalon ke chehron par aagayi muskan aur chaaya #BB12 mein khushi ka mahaul! Witness the dhamaal that her tasks create tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/5MYIwuHaFy
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
जैस्मिन के जाने के बाद सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर जबरदस्त बहस होती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.