दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के 'बिग बॉस 12' जीतने से जहां उनके फैंस में खुशी की लहर है वहीं श्रीसंत के चाहने वालों को लगता है ये बात पच नहीं पा रही है. श्रीसंत के फैंस दीपिका पर लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये निशाना साध रहे हैं. श्रीसंत के फैंस इंटरनेट पर कई वीडियो, मैसेज और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. यहां तक तो ठीक था लेकिन अब श्रीसंत की हार से नाराज एक फैन ने दीपिका पर एसिड अटैक की धमकी दी है. दीपिका के एक फैन मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट भी किया है.
ट्वीट में दीपिका के खिलाफ जहर उगलते हुए श्रीसंत के इस फैन ने यह भी कहा कि तुम कहीं दिखाई दीं तो तुम पर एसिड फेंककर मारूंगा. बता दें कि ट्विटर यूजर ने दीपिका को धमकी देते हुए ट्वीट किया है कि, ‘कितना घटिया औरत है..ऐ मक्खी तू एक बार लाइव आजा रे, डाइवोर्सी औरत तुझे कितना ट्रोल करेंगे तुझे पता नहीं. तेरा दीपस्टार ने हद करदी श्री के बारे में बहुत बुरा कहा. अभी तेरा पर्सनल लाइफ पे हम अटैक करेंगे...देख लेना और मैं मुंबई में हूं अगर तू मुझे दिख जाए एसिड फेंककर मारूंगा'.
दीपिका के एक फैन की नजर जैसे ही इस ट्वीट पर गई उसने तुरंत ही कड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस से गुजारिश की कि जितनी जल्दी हो सके इस शख्स को गिरफ्तार किया जाए. दीपिका ने खुद अपने फैन के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.
Dear @MumbaiPolice this guy is threatening to throw acid on lady...Please arrest him early as possible
— Dipika Kakar™BB12 Winner (@DipikaKakar_TM) January 4, 2019
Please RT and Spread so this post can reach to @MumbaiPolice@CNNnews18 @RVCJ_FB @ZeeNews @aajtak @abpnewshindi @indiaforums @Spotboye @TheKhbri pic.twitter.com/fLvkhoRoSr
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.