दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के 'बिग बॉस 12' जीतने से जहां उनके फैंस में खुशी की लहर है वहीं श्रीसंत के चाहने वालों को लगता है ये बात पच नहीं पा रही है. श्रीसंत के फैंस दीपिका पर लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये निशाना साध रहे हैं. श्रीसंत के फैंस इंटरनेट पर कई वीडियो, मैसेज और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. अब श्रीसंत के फैंस उनकी और दीपिका की जोड़ी को बाहुबली और भल्लालदेव से कम्पेयर कर रहे हैं. ऐसे ही एक ट्वीट को बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने रीट्वीट किया है. इस वीडियो में भल्लालदेव दीपिका को बनाया गया है और श्रीसंत को बाहुबली बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने लिखा- EXACTLY! यानी बिलकुल
OMG!!!! Kushal EXACTLY!!!!!!!!
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) January 3, 2019
https://t.co/KXq47bvODt
वहीं हाल ही में श्रीसंत की मैनेजर रोनिता कृष्णा शर्मा ने भी अब शो के मेकर्स के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 'दीपिका इस शो की विजेता बनने लायक नहीं थी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अगर आप फैंस के दिल नहीं जीत पाए तो शो जीतने का क्या मतलब है? ऐसे शो को भी करने का क्या मतलब है जिसमें किसी की साइड ली जा रही हो. दीपिका सबसे खराब परफॉर्मर थीं और इस शो को जीतना डिजर्व नहीं करती थीं.''
WHat’s d point of winning a show where u have not won d heart of ur audience? What is d point of Doing a show when u already know u r favoured! @ms_dipika is d worst performer, most unloved n most undeserving. Wondering how this fake win is even overwhelming #WorstWinnerDipika
— RonitaKrishnaSharma (@ronitasharma) December 31, 2018
रोनिता ने आगे उन लोगों पर भी निशाना साधा जो कि श्रीसंत को इस शो का फिक्सड विजेता बता रहे थे. उन्होंने कहा, ''अब तो आप लोगों को अपना जवाब मिल गया होगा. मुझे उम्मीद है कि अब आप श्रीसंत की सच्चाई को समझेंगे.''
To all@those haters always saying @sreesanth36 was a fixed winner, u all@got ur answer . I hope u all understand he was real@genuine and played as a real hero no fake drama only being himself ! N yes he deserved to win this show #worstwinnerdipika #SreesanthThePrideOfIndia
— RonitaKrishnaSharma (@ronitasharma) December 30, 2018
इसके पहले शिल्पा शिंदे ने दीपिका के विनर बनने के बाद ट्विटर पर लिखा- ''आजकल प्रोडक्ट बनावटी होते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई''
जैसा कि आपको पता है कि कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' में दीपिका का किरदार सिमर शो के एक ट्रैक के दौरान मक्खी बन गई थी. अब शिल्पा का मक्खी वाला पोस्ट साफ इशारा कर रहा है कि उनका निशाना दीपिका की तरफ ही है.
Aajkal sabhi product banavati aate Hain.. yaha Tak makkhi maarne ke bhi..
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) December 30, 2018
Suna Hain show ke makers ne bhi milavati product ko promote karna shuru Kar Diya..
Makkhi pura season bhunbhunati rahi aakhir main Makkhi Jeet gayi
Isliye trophy bhi break ho gai !!!
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.