कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले के बाद दर्शकों के वोट ने आखिरकार शो का विनर चुन लिया और टीवी की 'सिमर' के नाम से पॉपुलर दीपिका कक्क्ड़ इब्राहिम के सिर पर शो के विजेता का ताज रखा गया.
दीपिका ने 15 हफ्तों तक बड़े ही शालीनता से गेम खेला और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दीपिका ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना आपा नहीं खोया और ना ही किसी से भी अभद्रता से व्यवहार किया जिसकी वजह से उनके प्रतिद्वंद्वी भी उनके मुरीद बन गए. उन्हें ड्रामा क्वीन और फेक तक कहा गया लेकिन उन्होंने कभी किसी के लिए ऐसे अनुचित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जिससे बाद में उन्हें पछताना पड़े.उन्होंने अपनी मजबूत शख्सियत को पेश कर बताया कि कैसे बुरी से बुरी परिस्थिति में भी बिना आपा खोए आगे बढ़ा जा सकता है. दीपिका ने अपनी बातों को बहुत ही मजबूती से और साफगोई से सबके सामने रखती थी जो उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स से अलग करती हुई नजर आई.
दीपिका और श्रीसंत का रिश्ता भी पूरे सीजन में सुर्खियों में रहा. उन्होंने जिस ईमानदारी से श्रीसंत के साथ अपना रिश्ता निभाया उससे उनकी पहले ही बड़ी फैन फॉलोविंग में और इजाफा हुआ. खासकर जिस तरह से श्रीसंत को उन्होंने सपोर्ट किया और उनकी ताकत बनी ये फैंस को काफी पसंद आया. वहीं श्रीसंत ने जब भी अपना आप खोया या इमोशनल हुए उन्होंने समझा कर गेम खेलते रहने का दम हमेशा दीपिका ने ही भरा. वहीं दीपिका ने श्रीसंत को उनकी गलतियों के लिए भी हर वक्त टोका इससे भी दीपिका की पर्सनालिटी उभर कर आई.
दीपिका जैसी बड़ी टीवी स्टार ने जिस तरह से शो में अपना सिंपल और सुलझा हुआ अवतार दिखाया वो हर किसी के दिल को छू गया. दीपिका ने कभी भी शो में अपना सेलिब्रिटी स्टेटस नहीं दिखाया. टास्क में भी दीपिका ने एक्टिवली हिस्सा लिए और कभी किसी से फालतू झगड़ा करती नहीं दिखाई दी जिससे वो एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी और फिर आखिरकार शो जीतने में कामयाब हुईं.
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.