बिग बॉस 12 के फाइनलिस्ट रहे बिहार के पॉपुलर सिंगर दीपक ठाकुर ने बिग बॉस के दौरान अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों के लाडले बन गए थे. हमने आपको बताया था कि दीपक से मिलने बिग बॉस 12 के उनके दो खास दोस्त सोमी खान और एस.श्रीसंत बिहार पहुंचने वाले हैं जिसके लिए दीपक खास तैयारी भी करते नजर आए थे. एक वीडियो में दीपक सलून में फेशियल करवाते हुए और चेहरे का रंग रोगन करवाते हुए नजर आए थे. वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने कैप्शन लिखा, 'आज मैं वो सब करूं जो अब तक ना किया. अब शहर में सितारें (श्रीसंत और सोमी खान) कदम रखेंगे. तो इतनी डेंटिंग पेटिंग तो लाजमी है.'
वहीं अपने वादे के मुताबिक सोमी खान और श्रीसंत दीपक ठाकुर से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे. सोमी और श्रीसंत के साथ दीपक ने कई फोटोज और वीडियो शेयर किये.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है