हर हफ्ते की तरह बिग बॉस के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान का सभी इंतजार करते हैं. वहीं पिछले एपिसोड में सलमान जब आए तो पहले तो उन्होंने सभी सदस्यों को दिवाली की बधाई दी फिर इसके बाद उन्होंने घर वालों की अपने मस्ती भरे अंदाज में क्लास लगानी शुरू कर दी. सलमान रोमिल को मास्टरमाइंड बताते हैं और करणवीर पर भी निशाना साधते हैं साथ ही कहते हैं कि वो खुद को बड़े दिलवाला दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि वो नहीं हैं. सलमान बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धाड़े पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि वो अब तक घर में अपनी जगह क्यों नहीं बना पाई हैं.
इसके बाद बिग बॉस हाउस में पिछले सीजन की फर्स्ट रनरअप रही हिना खान की एंट्री होती है जो एक एक कर सभी सदस्यों को कटघरे में खड़ा कर उनसे कुछ तीखे सवाल जवाब करती हैं. हिना दीपिका को कठघरे में खड़ा कर कहती हैं कि सभी को लग रहा है कि इस घर में आप सीरियल की तरह हमेशा एक्टिंग कर रही हैं. हिना आगे ये भी इल्जाम लगाती हैं कि दीपिका सिर्फ श्रीसंत की वजह से शो में नजर आ रही हैं. दीपिका हिना के सामने सफाई पेश करती हुई नजर आती हैं.
दीपिका के बाद बारी आती है जसलीन मथारु की, जिन्हें हिना कठघरे में बुलाती हैं और कहती हैं कि आपने अनूप जलोटा के साथ झूठे रिश्ते का ढोंग किया है ये खुद अनूप बाहर जा कर ये बयान दे रहे हैं जिसे सुनकर जसलीन अनूप पर झूठ बोलने का इल्जाम लगाती है. वहीं हिना श्रीसंत को भी कटघरे में खड़ा कर उनकी स्ट्रेटेजी पर सवाल उठाती हैं.
हिना के बाद आदित्य नारायण की स्टेज पर एंट्री होती है जहां वो सलमान के लिए गाना गाकर दर्शकों का मनोंरजन करते हैं. लेकिन सबसे मजेदार रही वहीं कॉमेडियन भारती सिंह की एंट्री जिन्होंने सलमान के साथ करवाचौथ को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया. सलमान के साथ भारती की मस्ती देख दर्शक लोट पोट हो गए. आप यहां देखिये वीडियो
.@eyehinakhan laga rahi hai janta ke kuch aarop gharwalon pe. Kya hoga gharwalon ke paas iska jawaab? Dekhiye aaj raat #WeekendKaVaar mein 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/BqjrtMnAyL
— COLORS (@ColorsTV) November 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.