live
S M L

Bigg Boss 12 Episode 56 Written Update : कैप्टन बनने के लालच में टूट जाएगा हैप्पी क्लब, एक दूसरे से भिड़ने वाले है सुरभि, दीपक और रोमिल

आज रात कैप्टेंसी की दावेदारी के चक्कर में हैप्पी क्लब में पहली बार दरार पड़ती नजर आएगी

Updated On: Nov 14, 2018 04:33 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Episode 56 Written Update : कैप्टन बनने के लालच में टूट जाएगा हैप्पी क्लब, एक दूसरे से भिड़ने वाले है सुरभि, दीपक और रोमिल

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ के घर में इस हफ्ते के लग्जरी टास्क का कैप्टेंसी की दावेदारी पर असर पड़ने वाला है.जहां कल आपने देखा इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल-श्रीसंत को बिग बॉस ने हिटमैन बनाया गया. इस टास्क में श्रीसंत और रोमिल ने घरवालों से सुपारी भी ली ताकि जिस सदस्य को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना कहते हैं उसकी सुपारी देकर उसे बाहर करवा दें. जहां रोमिल ने दीपिका कक्कड़ को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करने के लिए 12 लाख की कीमत ली तो वहीं श्रीसंत भी हैप्पी क्लब को इस रेस से बाहर करने की पूरी कोशिश में लगे हुए दिखाई दिए. इस दौरान घर में जमकर हंगामा भी हुआ. सुरभि और दीपिका और दीपक में जमकर नोकझोंक देखी गई. टास्क के दौरान जसलीन इस हफ्ते घर की कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गई हैं जिसकी वजह उन्होंने शिवाशीष को बताया. जसलीन ने कहा कि शिवाशीष मतलबी है. वहीं, गुस्से में तिलमलाई हुईं जसलीन सृष्टि से भी लड़ती दिखाई दीं.

वहीं आज रात कैप्टेंसी की दावेदारी के चक्कर में हैप्पी क्लब में पहली बार दरार पड़ती नजर आएगी. कैप्टन पद के दावेदारी के लिए सुरभि राणा और दीपक ठाकुर में भयंकर झगड़ा होगा. इसके बाद रोमिल, दीपक, सुरभि और सोमी के बीच दरार आती हुई नजर आएगी. घर के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले रोमिल भी टूटने से नहीं रोक पाएंगे. कलर्स ने आज के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दीपक सुरभि से कह रहे है कि, 'वो एक बार फिर घर का कैप्टन बनना चाहते है'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi