कल बिग बॉस 12 में नॉमिनेशंस की प्रक्रिया में बिग बॉस ने एक अजीब सा ट्विस्ट डाल दिया. बिग बॉस ने घर के सदस्यों को दो-दो के ग्रुप में बांट दिया. इस टास्क के दौरान शोले वाली बाइक पर सदस्यों को जोड़ियों के तौर पर बैठना था. इसके बाद असली अग्नि परीक्षा देनी थी. जब बाइक पर सवार दोनों सदस्यों में से एक में से किसी एक को नॉमिनेशन में सुरक्षित होने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट को हेलमेट ना पहनने देने की स्ट्रैटिजी अपनानी थी.
इस नॉमिनेशन टास्क में सबसे पहले दीपक और सोमी को बुलाया गया जिसमें से दीपक ने सोमी को सेफ करते हुए खुद को नॉमिनेट कर दिया.फिर बारी आई सुरभि और श्रीसंत की. श्रीसंत को सुरभि ने उन्हें नॉमिनेशन में सुरक्षित करने के लिए मना लिया जिससे वो तो सेफ हो गई लेकिन श्रीसंत इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए. फिर दीपिका कक्क्ड़ और मेघा आई तो दीपिका ने मेघा को सुरक्षित करते हुए खुद को नॉमिनेट किया. इसके बाद रोहित-शिवाशीष और जसलीन-सृष्टि की जोड़ी आई लेकिन इन सब में आपसी सहमति नहीं बन पाई इसलिए ये सब नॉमिनेट हो गए. इस तरह से इस हफ्ते दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, रोहित,शिवाशीष,जसलीन और सृष्टि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं.
The Nomination Special is here and it's all set to create chaos in the #BB12 house. Kaun karega kiska sacrifice khud ko nominations se bachaane ke liye? Find out tonight on #BiggBoss12 at 9 PM. pic.twitter.com/vr6ksjNCCj
— COLORS (@ColorsTV) November 12, 2018
श्रीसंत को मिली सजा
वहीं श्रीसंत और रोहित को कल गंदे बर्तन साफ करने की सजा मिली. दरअसल रोहित को सोते हुए बिग बॉस ने पकड़ लिए इसके बाद कैप्टन करणवीर और सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर पहले तो डांट लगाई और फिर करणवीर को किन्हीं 2 सदस्यों का नाम लेने की बात कही जिन्हें वो गंदे बर्तन धोने के सजा के पात्र समझते हैं. करणवीर ने पहला नाम रोहित का लिया क्योंकि वो सो रहे थे. फिर उन्होंने श्रीसंत को घर के नियम तोड़ने की वजह से गंदे बर्तन धोने की सजा दी. इसके बाद कैप्टन करणवीर और श्रीसंत में ठन गई.इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ.
.@KVBohra ne sunaayi @sreesanth36 aur @imrohitsuchanti ko gande bartan saaf karne ki saza kyunki unhone tode the ghar ke rules! Watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the drama. #BB12 pic.twitter.com/QuUce6YrQZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.