आज सोमवार है और हफ्ते के सोमवार की तरह बिग बॉस के सदस्यों वो झेलना पड़ता है जिससे वो खौफ खाते हैं. हम बात कर रहे हैं नॉमिनेशंस के प्रक्रिया की जिसके तहत ये पता चलता है कि इस हफ्ते घर से कौन कौन बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने जा रहा है. इस बार के नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने एक अजीब सा ट्विस्ट डाल दिया है. दरअसल आज बिग बॉस में सदस्यों को दो-दो के ग्रुप में बांट देंगे. इस टास्क के दौरान शोले वाली बाइक पर सदस्यों को जोड़ियों के तौर पर बैठना होगा. इसके बाद असली अग्नि परीक्षा शुरू होगी. जब बाइक पर सवार दोनों सदस्यों में से एक में से किसी एक को नॉमिनेशन में सुरक्षित होने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट को बाइक से उतारने की स्ट्रैटिजी अपनानी होगी.आज रात होने वाले इस नॉमिनेशन टास्क का एक प्रोमो कलर्स के ट्विटर हैंडल पर पर जारी किया गया है.
इस नॉमिनेशन टास्क में रोहित-शिवाशीष, दीपिका-मेघा, दीपक-सोमी, सुरभि-श्रीसंत और जसलीन-सृष्टि की जोड़ी बनाई गई है. सभी सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट करने के लिए मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
The Nomination Special is here and it's all set to create chaos in the #BB12 house. Kaun karega kiska sacrifice khud ko nominations se bachaane ke liye? Find out tonight on #BiggBoss12 at 9 PM. pic.twitter.com/vr6ksjNCCj
— COLORS (@ColorsTV) November 12, 2018
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा