कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में कल घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया. जहां इस हफ्ते की शुरआत से ही घर का माहौल बिगड़ा हुआ था जब श्रीसंत ने नॉमिनेशंस की प्रक्रिया में घर के सात लोगों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. इसके बाद घर में बवाल मच गया. हैप्पी क्लब के सदस्य रोमिल, सोमी, सुरभि और दीपक ने घर के सभी सदस्यों को टारगेट करना शुरू कर दिया था. एक के एक कर इन सभी की बाकी के सदस्यों से तकरार होनी शुरू हो गई थी. कभी दोस्त रहे श्रीसंत और करणवीर के बीच भी भयंकर लड़ाई देखने को मिली. नौबत तो हाथापाई तक की पहुंच गई.
वहीं कल के एपिसोड में इमोशनल ट्विस्ट दिखाई दिए. दरअसल दिवाली स्पेशल एपिसोड में घर के सदस्यों को बिग बॉस एक खास तोहफा दिया. बिग बॉस ने घरवालों को दिवाली पर खास तोहफा देते हुए उनके परिवार की एक झलक दिखने का फैसला लिया. वहीं इस टास्क के दौरान रोमिल चौधरी ने अपनी दरियादिली से सबका दिल जीत लिया. रोमिल ने सोमी के लिए एक बड़ा त्याग किया और घर के नए मास्टरमाइंड बन गए. दरअसल दिवाली के मौके पर बिगबॉस के कंटेस्टेंट्स को उनके घर वालों की तरफ से उन्हें वीडियो संदेश भेजे गए थे. इनमें तीन-तीन कंटेस्टेंट की जोड़ी बनाई गई थी. लेकिन ट्विस्ट ये था कि तीन में से किसी एक कंटेस्टेंट को ही इन वीडियो मैसेज देखने का मौका मिलने वाला था. तीनों को आपस में उस एक सदस्य का नाम तय करना था, जो अपने घर वालों का मैसेज देखेगा. जहां एक तरफ सोमी और सृष्टि ने रोमिल का नाम चुना. तो वहीं रोमिल ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए बिग बॉस से दरख्वास्त कर ये मौका सोमी को देने को कहा. रोमिल कि बात भी मान ली गई इसके बाद घर के सभी सदस्य रोमिल के इस त्याग की तारीफ़ करते हुए नजर आए. सोमी के अलावा दीपक, सुरभि और जसलीन ने भी अपने घर वालों के वीडियो मैसेज देखे.
Diwali ke mauke par aaya contestants ke liye unke ghar se ek pyaara sa sandesha! Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/ELGciiEChH
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2018
Contestants ki aankhon mein aaye khushi ke aansu apne gharwalon ki aawaz sunkar! Watch #BB12 tonight at 9 PM to witness the housemates' pyaari Diwali. #BiggBoss12 pic.twitter.com/jovZHKpWWS
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.