live
S M L

Bigg Boss 12 Episode 50 Spoiler : कैप्टेंसी टास्क के लिए दीपिका ने बदल लिया पाला, रोमिल और सुरभि से मिलाया हाथ

दीपिका कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए अपने दुश्मनों से भी हाथ मिलाने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी. दीपिका ने इसके लिए हैप्पी क्लब के चारों सदस्यों रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी के साथ हाथ मिलाने की पहल की है

Updated On: Nov 07, 2018 07:03 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Episode 50 Spoiler : कैप्टेंसी टास्क के लिए दीपिका ने बदल लिया पाला, रोमिल और सुरभि से मिलाया हाथ

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो में इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला जब श्रीसंत ने घर के सात सदस्यों को एक साथ नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ. अब धीरे धीरे घर के सदस्यों के असली चेहरे दिखने शुरू हो चुके हैं. जहां कभी अच्छे दोस्त रहे करणवीर और श्रीसंत के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो चुकी है. तो वहीं दीपिका अब पाला बदलते हुए कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए हैप्पी क्लब के मेमेबर्स यानी रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी से हाथ मिलाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. दरसल कल से बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क शुरू हुआ है जिसका असर घर की अगली कैप्टेंसी पर भी पड़ने वाला है. दीपिका इस बार ये मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती और इस हफ्ते कप्तान बनने के लिए जी जान से लग गई हैं. ऐसे में आज रात दीपिका कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए अपने दुश्मनों से भी हाथ मिलाने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी. दीपिका ने इसके लिए हैप्पी क्लब के चारों सदस्यों रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी के साथ हाथ मिलाने की पहल की है. हैप्पी क्लब जहां दीपिका के इस बर्ताव से हैरान हैं तो वहीं, वो लगभग उनके साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए है. दीपिका हैप्पी क्लब के मेंबर्स से कहती हैं कि वो चाहती हैं कि उन्हें या फिर करणवीर, दोनों में से किसी एक को कप्तानी के लिए समर्थन मिले. इसके बाद सुरभि और रोमिल कहते हैं कि पहले ये दोनों ही आपस में फैसला कर लें क्योंकि इसके बाद ही आगे की प्लानिंग की जा सकेगी.

दूसरी तरफ दीपिका करणवीर को भी अपनी चाल में शामिल करने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी. करणवीर से दीपिका कहेंगी कि हैप्पी क्लब के सदस्य उन्हें सपोर्ट करने को तैयार है. अब आज रात पता चलेगा कि दीपिका अपनी चाल में कामयाब होती हैं या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi