कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो में इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला जब श्रीसंत ने घर के सात सदस्यों को एक साथ नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ. अब धीरे धीरे घर के सदस्यों के असली चेहरे दिखने शुरू हो चुके हैं. जहां कभी अच्छे दोस्त रहे करणवीर और श्रीसंत के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो चुकी है. तो वहीं दीपिका अब पाला बदलते हुए कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए हैप्पी क्लब के मेमेबर्स यानी रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी से हाथ मिलाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. दरसल कल से बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क शुरू हुआ है जिसका असर घर की अगली कैप्टेंसी पर भी पड़ने वाला है. दीपिका इस बार ये मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती और इस हफ्ते कप्तान बनने के लिए जी जान से लग गई हैं. ऐसे में आज रात दीपिका कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए अपने दुश्मनों से भी हाथ मिलाने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी. दीपिका ने इसके लिए हैप्पी क्लब के चारों सदस्यों रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी के साथ हाथ मिलाने की पहल की है. हैप्पी क्लब जहां दीपिका के इस बर्ताव से हैरान हैं तो वहीं, वो लगभग उनके साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए है. दीपिका हैप्पी क्लब के मेंबर्स से कहती हैं कि वो चाहती हैं कि उन्हें या फिर करणवीर, दोनों में से किसी एक को कप्तानी के लिए समर्थन मिले. इसके बाद सुरभि और रोमिल कहते हैं कि पहले ये दोनों ही आपस में फैसला कर लें क्योंकि इसके बाद ही आगे की प्लानिंग की जा सकेगी.
Captaincy ki daavedaari paane ke liye @ms_dipika ne apne dushman Happy Club se bhi mila liya hai haath! Kya denge woh unka saath? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/uAUYARaM0g
— COLORS (@ColorsTV) November 7, 2018
दूसरी तरफ दीपिका करणवीर को भी अपनी चाल में शामिल करने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी. करणवीर से दीपिका कहेंगी कि हैप्पी क्लब के सदस्य उन्हें सपोर्ट करने को तैयार है. अब आज रात पता चलेगा कि दीपिका अपनी चाल में कामयाब होती हैं या नहीं.
.@ms_dipika and @KVBohra think that the Happy Club wants to team up with them and play against the other housemates which mean double trouble on #BB12! #BiggBoss12 pic.twitter.com/MCtyYg2pbi
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.