कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का बारहवां सीजन दर्शकों को खासा पसंद नहीं आ रहा है. सलमान जब वीकेंड का वार लेकर आते हैं तभी शो की TRP में उछाल आता है लेकिन वीक डेज पर शो की TRP कुछ खास नहीं रहती. खबरों के मुताबिक अब शो के मेकर्स शो की TRP को लेकर काफी चिंतित हैं और इसलिए उन्होंने हिट सीजन बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स को शो में लाकर नया ट्विस्ट देने की प्लानिंग की है. बिग बॉस सीजन 11 में अपनी लड़ाई-झगड़ों और नोक-झोंक के चलते शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब शो के मेकर्स एक बार फिर से विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की जोड़ी को लेकर आ गए हैं. शिल्पा और विकास की एंट्री के साथ ही एक बार फिर दोनों के बीच की नोक-झोंक देखने को मिली. शिल्पा ने एंट्री लेते ही विकास की टांग खींचनी शुरू कर दी.
अब आज रात बिग बॉस ने इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दिया जिसमें शिल्पा और विकास को दो टीम बनानी थी. इस टास्क का नाम BB गांव की रंगोली प्रतियोगिता रखा गया. इस टास्क के लिए शिल्पा की टीम को शिंदे परिवार का नाम दिया गया तो वहीं विकास गुप्ता की टीम को गुप्ता परिवार का नाम दिया गया. BB गांव की रंगोली टास्क के दौरान शिंदे और गुप्ता परिवार के सदस्यों के बीच रंगोली कॉम्पिटिशन हुआ. इस टास्क के दौरान बिग बॉस 11 की ही तरह शिल्पा और विकास एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आये. यहां तक कि रंगोली बनाने के सामान को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई. रोमिल और विकास गुप्ता के बीच बहस भी हुई. वहीं गुप्ता परिवार को रंगोली बनाने से रोकने के लिए शिल्पा लेट जाती हैं. इस बीच शिल्पा विकास को looser तक कह देती हैं. वहीं बिग बॉस हाउस में शिल्पा श्रीसंत की तारीफ करती हुई नजर आई. वे श्रीसंत को कहती हैं- ''आप बहुत क्यूट लगते हो. आप सच में मस्ती करो. जेल में जो आपने जो दीपक को चिढ़ाया था वो मजेदार था.'' आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो.
BB Gaon Ki Rangoli task dikhayega gharwalon ke anokhe rang! @lostboy54 ya @ShindeShilpaS ki team, kiske haath lagegi jeet aur kaun jaayega haar? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/yqjmojodvB
— COLORS (@ColorsTV) October 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.