live
S M L

Bigg Boss 12 एपिसोड 42 Written Update : आखिर सलमान ने ऐसा क्या कहा, जिसके बाद रोहित ने श्रीसंत को कह दिया कि जूता निकाल के मारूंगा

इस हफ्ते के वीकेंड का वॉरसलमान ने बिग बॉस के घर के अंदर हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री लेने वाले टीवी एक्टर रोहित सुचांती के सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वाले घर के सदस्यों का खुलासा किया

Updated On: Oct 30, 2018 01:43 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 एपिसोड 42 Written Update : आखिर सलमान ने ऐसा क्या कहा, जिसके बाद रोहित ने श्रीसंत को कह दिया कि जूता निकाल के मारूंगा

आज शनिवार को हर हफ्ते की तरह सलमान खान अपने पॉपुलर शो 'बिग बॉस' में वीकेंड का वॉर के साथ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए मौजूद थे. शो के फैंस हर हफ्ते वीकेंड का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें उनके चहेते सलमान खान को देखने का मौका मिले. इसके साथ ही सलमान पूरे हफ्ते में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स द्वारा किये गए गलत और सही कामों का लेखा जोखा लेकर आते हैं और सबसे ज्यादा गलतियां करने वाले कंटेस्टेंट को कटघरे में भी खड़ा करते हैं. इस हफ्ते के वीकेंड का वॉरसलमान ने बिग बॉस के घर के अंदर हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री लेने वाले टीवी एक्टर रोहित सुचांती के सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वाले घर के सदस्यों का खुलासा किया. दरअसल रोहित की एंट्री के बाद करणवीर,शिवाशीष, जसलीन और श्रीसंत ने रोहित के बिसेक्सुअल होने की तरफ इशारा करते हुए उनका मजाक उड़ाया था. सलमान ने इस वीकेंड का वार में आते ही एक वीडियो के जरिये रोहित का मजाक उड़ाने वालों का खुलासा कर दिया. इस वीडियो में करणवीर को हाथों से इशारे करते हुए रोहित के बारे में सृष्टि को कुछ समझाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया जिससे साफ ये पता चलता है कि वो रोहित के बिसेक्सुअल होने की तरफ इशारा कर रहे थे. वहीं इस बात को शिवाशीष भी तस्दीक करते हुए नजर आते हैं. तो जसलीन भी कहती हैं कि रोहित बाइसिकल चलाते हैं जिससे साफ पता चलता है कि वो रोहित के बिसेक्सुअल होने की बात कर रही हैं.वहीं श्रीसंत ने रोहित के बैंगनी शॉर्ट्स पहनने पर उनके सेक्सुअल प्रेफरेंस पर सवाल उठा दिया था. श्रीसंत कैमरे पर भी रोहित के लिए कुछ ऐसे इशारे करते दिखाई दिए जिससे साफ पता चल रहा था कि वो समलैंगिकों की नकल कर रहे हैं. इस खुलासे के बाद रोहित आग बबूला हो जाते हैं और श्रीसंत और शिवाशीष से बहस करने लगते हैं. रोहित ने श्रीसंत को ये तक कह दिया कि जूता निकाल के मारूंगा तुम्हारी ढाढ़ी के बाल निकल जाएंगे. आप भी देखिये ये वीडियो.

Tags: anup jalotaanup jalota breaksup with jasleen matharuanup jalota jasleen matharuanup jalota jasleen matharu breakupbigg bossbigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listbigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss grand premierbigg boss house picturesbikiniblue filmboldcezanne khancolorsdirty bossekta kapoorErica Fernandesfunny memeshina khanhotjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharuKasautii Zindagii KayKasautii Zindagii Kay 2kesar matharuKuch Rang Pyaar Ke Aise Bhimemes bigg boss 12 premiere salman khannominationsparth samthaanporm starspornporn filmporn starroshmi banikSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilsexyshahrukh khanshubhaavi chokseyshweta tiwarisoft pornstar parivaar awards 2018star plusthe dirty relationVideo हुआ viral Article:Kasautii Zindagii Kay 2 में एंट्री से पहले इस शो में हुई ‘कोमोलिका’ हिना खान की एंट्रीVideo हुआ viral Edit | Quick Edit | Trash | View | Mobile View Rajni Ashish मनोरंजनViral VideovootXXXअनुराग-प्रेरणाअनूप जलोटाएकता कपूरएडल्टएडल्ट फिल्मएरिका फर्नांडेजकमोलिकाकसौटी जिंदगी कीकसौटी जिंदगी केकुछ रंग प्यार के ऐसे भीकेसर मथारुकोमोलिकाजसलीन मठरूजसलीन मथारूपार्थ समथानबिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12मनोरंजनरोशमीरोशमी बनिक
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi