कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस १2' के 65वें दिन की शुरुआत में ही धमाल होना शुरू हो गया. सबसे पहले सुबह उठते ही मेघा धाडे किचन एरिया में पड़ी गंदगी देखकर आग बबूला हो जाती हैं और कैप्टन रोमिल से बहस करने लगती हैं, वो साफ कह देती हैं कि किचन में इतनी गन्डस्गी है कि खाना नहीं बनाया जा सकता. मेघा कैप्टन रोमिल की कैप्टेंसी पर सवाल उठा देती हैं. इसके बाद रोमिल कहते हैं कि 'मैंने एक इंसान की ड्यूटी लगाई हुई है, अगर वो काम नहीं करता है तो वो उसकी गलती है.' वहीं मेघा कहती हैं कि रोमिल कैप्टन होकर खुद कुछ नहीं करता तो दूसरे काम क्यों करेंगे. जहां एक तरफ रोमिल और मेघा की लड़ाई हो रही है. दीपक को सोमी सबके सामने भाई कह देती हैं, जिस पर दीपक परेशान हो जाता है वहीं सुरभि दीपक का मजाक उड़ाने लगती है.
.@meghadhade is all buckled up to target #RomilChoudhary's captaincy in the #BB12 house! How will he react to this? Find out tonight at 9 PM. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/GUGH9JbkpH
— COLORS (@ColorsTV) November 20, 2018
इसके बाद बिग बॉस के घर के सदस्यों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क देते हैं जिसके मुताबिक गार्डन एरिया में एक बड़ा सांप रख दिया जाता है. फिर करणवीर बोहरा सभी को बताते हैं कि बिग बॉस ने लग्जरी टास्क बजट के लिए दो टीमों में बांटा है और सृष्टि इस काम की संचालक होंगी क्योंकि वो पूरे सीजन कैप्टन बनने के लिए अयोग्य घोषित हो चुकी हैं. इसके बाद करणवीर रोहित के साथ मिलकर उन्हें उनकी टीम के खिलाफ खेलने के लिए कहते हैं. सुरभि और दीपक भी रोहित के साथ प्लानिंग करते नजर आते हैं. इसके बाद सांप के पेट में सबसे पहले मेघा जाती हैं. वहीं दीपक भी अंदर जाते हैं. इसके बाद ब्लू टीम में अंदर जाने वाले सदस्य को लेकर बहस होने लगती हैं. रोहित अड़ जाते हैं कि वो अंदर जाएंगे जबकि दीपिका, श्रीसंत और जसलीन इस बात से सहमत नहीं होते. फिर जसलीन और रोहित आपस में ही भीड़ जाते हैं .दीपिका ने कहा कि, 'आप जिस तरह से लड़ रहे हो उसका मतलब साफ है कि आप दूसरी मदद करोगे.' वहीं रोहित इस दीपिका की बात को खारिज करते हैं. लेकिन श्रीसंत आखिर में रोहित को अंदर जाने के लिए कह देते हैं. लेकिन रोहित अंदर जाने के बाद पलट जाते हैं और वो रेड टीम के लिए खेलने लगते हैं. मेघा धाडे अकेले ही दीपक और रोहित से लोहा लेती दिखाई देती हैं. इस बीच मेघा, दीपक और रोहित की खूब बहस होती है. मेघा को परेशान करने के लिए दीपक और रोहित कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
#BiggBoss12 ke ghar mein aaya hai ek bhookha saap! Kise bahar karwayega woh captaincy ki race se? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/KuUPkSuiS6
— COLORS (@ColorsTV) November 20, 2018
.@imrohitsuchanti ne diya apni team ko dokha aur decide kiya red team ka saath dene ka! Kya hoga iska anjaam? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the dhamaal. #BB12 pic.twitter.com/eYALbsfRE5
— COLORS (@ColorsTV) November 20, 2018
मेघा को परेशान होते देख श्रीसंत दुखी हो जाते हैं. वहीं वो अंदर जाकर रोहित को मारने की बात कहते हैं लेकिन फिर जसलीन अंदर चली जाती हैं. श्रीसंत गेम में हो रही चीटिंग से दुखी हो कर रोने लगते हैं तो दीपिका भी दुखी हो जाती हैं. बिग बॉस फिर लग्जरी बजट टास्क के समाप्ति की घोषणा करते हैं जिसके बाद रोमिल श्रीसंत को मनाने की कोशिश करने लगते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.