'बिग बॉस 12' में कल जहां बिग बॉस के दिए हुये लग्जरी बजट टास्क के दौरान मेघा की दीपक और रोहित सुचांती के बीच बहस हुई. वहीं मेघा को परेशान होते देख श्रीसंत दुखी होकर रोने लगते हैं. श्रीसंत अंदर जाकर रोहित को सबक सिखाने की भी बात करते हैं. अब आज के एपिसोड में रोहित, दीपक,मेघा और जसलीन के बीच टास्क जीतने को लेकर भयंकर लड़ाई हो जाएगी. इस दौरान रोहित श्रीसंत का मजाक उड़ाते हुए नजर आएंगे.रोहित श्रीसंत को फ्लिपसंथ के नाम से पुकार कर उन्हें ललकारेंगे. रोहित को पता है कि श्रीसंत को गुस्सा दिलाना आसान है और श्रीसंत की वजह से उन्हें भी फुटेज मिल जाएगी जो अभी तक मिलती कम ही दिखाई देती है. वहीं रोहित के मजाक से श्रीसंत एक बार फिर अपना आप खो देंगे. यहां तक कि वो अपना माइक उतारकर रोहित को सबक सिखाने की बात करेंगे. वो सांप के अंदर भी चले जाएंगे. अब आज देखना होगा कि श्रीसंत का अगला कदम क्या होगा? कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल पर आज रात का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं.
.@sreesanth36 ke naam ka mazaak udaaya @imrohitsuchanti ne! Ab kya bach paayenge woh @sreesanth36 ke hamle se? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ShC50sdpm2
— COLORS (@ColorsTV) November 21, 2018
आपको बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटा है. जहां रेड टीम में रोमिल, सोमी, दीपक, करणवीर और सुरभि हैं तो वहीं ब्लू टीम में रोहित, श्रीसंत, मेघा, जसलीन और दीपिका हैं. लेकिन रोहित ने अपनी टीम के खिलाफ जाते हुए रेड टीम का साथ दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.