live
S M L

Bigg Boss 12 day 66 Spoiler : रोहित ने श्रीसंत को ललकारा, क्या श्रीसंत उठा देंगे हाथ ?

आज के एपिसोड में रोहित, दीपक,मेघा और जसलीन के बीच टास्क जीतने को लेकर भयंकर लड़ाई हो जाएगी. इस दौरान रोहित श्रीसंत का मजाक उड़ाते हुए नजर आएंगे

Updated On: Nov 21, 2018 01:36 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 day 66 Spoiler : रोहित ने श्रीसंत को ललकारा, क्या श्रीसंत उठा देंगे हाथ ?

'बिग बॉस 12' में कल जहां बिग बॉस के दिए हुये लग्जरी बजट टास्क के दौरान मेघा की दीपक और रोहित सुचांती के बीच बहस हुई. वहीं मेघा को परेशान होते देख श्रीसंत दुखी होकर रोने लगते हैं. श्रीसंत अंदर जाकर रोहित को सबक सिखाने की भी बात करते हैं. अब आज के एपिसोड में रोहित, दीपक,मेघा और जसलीन के बीच टास्क जीतने को लेकर भयंकर लड़ाई हो जाएगी. इस दौरान रोहित श्रीसंत का मजाक उड़ाते हुए नजर आएंगे.रोहित श्रीसंत को फ्लिपसंथ के नाम से पुकार कर उन्हें ललकारेंगे. रोहित को पता है कि श्रीसंत को गुस्सा दिलाना आसान है और श्रीसंत की वजह से उन्हें भी फुटेज मिल जाएगी जो अभी तक मिलती कम ही दिखाई देती है. वहीं रोहित के मजाक से श्रीसंत एक बार फिर अपना आप खो देंगे. यहां तक कि वो अपना माइक उतारकर रोहित को सबक सिखाने की बात करेंगे. वो सांप के अंदर भी चले जाएंगे. अब आज देखना होगा कि श्रीसंत का अगला कदम क्या होगा? कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल पर आज रात का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं.

आपको बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटा है. जहां रेड टीम में रोमिल, सोमी, दीपक, करणवीर और सुरभि हैं तो वहीं ब्लू टीम में रोहित, श्रीसंत, मेघा, जसलीन और दीपिका हैं. लेकिन रोहित ने अपनी टीम के खिलाफ जाते हुए रेड टीम का साथ दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi