बिग बॉस के बारहवें सीजन के पहले कैप्टन के लिए हुई जंग में कॉमनर्स खान सिस्टर्स और सेलिब्रिटी दीपिका कक्क्ड़ को हराते हुए कॉमनर्स की जोड़ी कृति और रोशमी ने कैप्टेंसी टास्क जीतते हुए बिग बॉस हाउस की पहली कैप्टन बन गई. इस टास्क के दौरान पिछले कई सीजन की तरह सेलेब्रिटीज और कॉमनर्स के बीच खाई बनती हुई दिखाई दी, सेलेब्स ने दीपिका को जिताने के लिए पूरी मेहनत की. लेकिन श्रीसंत के वोट ने ट्विस्ट ला दिया.
कैप्टेंसी टास्क के साइड एफेक्ट दिखने अभी से शुरू हो गए हैं. आज रात दिखाए जाने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी के बाद बिग बॉस हाउस में बदले हुए समीकरण की बानगी देखने को मिलेगी. इसके बाद एक बार फिर से घर में घमासान मचता हुआ दिखाई देगा. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर एक प्रोमो जारी किया गया है. इस वीडियो में कैप्टन कृति से सबा की जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है.
वीडियो में कृति, सबा से शुगर फ्री और चम्मच मांगती हैं. जिसके बाद सबा कहती हैं, ''आपके हाथ हैं, आप खुद ले लें कैप्टन साहिबा.'' इसके बाद कृति कहती हैं "आपसे एक काम कहा है वो भी आप नहीं कर पा रही हैं." इसके बाद दोनों ने बहस तेज हो जाती है.
इस लड़ाई में जसलीन मथारू, सबा को सपोर्ट करती नजर आती हैं. वे कृति से कहती हैं, ''इस बार सबा कि गलती नहीं है.सबा सुबह से काम कर रही हैं.''
कृति कहती हुई नजर आती हैं कि घर में कुछ लोग निगेटिविटी फैला रहे हैं. आप भी देखिए बिग बॉस 12 आज रात होने वाले इस बवाल के वीडियो को.
Kyun chhid gayi hai jung #SabaKhan aur #KritiVerma ke beech? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/8pxYmZu5nd
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.