live
S M L

Video : अनूप जलोटा से रिश्‍ते पर उठाए सवाल तो सबके सामने आग बबूला हुई जसलीन, दिया ये जवाब

जब हिना खान ने जसलीन और अनूप के रिश्ते पर सवाल किया तो जसलीन ने गुस्‍से में कहा- "ये हमारा अंडरस्‍टैंडिंग है. आप क्‍यों इस बात पर कमेंट कर रहे हैं."

Updated On: Sep 17, 2018 04:31 PM IST

Rajni Ashish

0
Video : अनूप जलोटा से रिश्‍ते पर उठाए सवाल तो सबके सामने आग बबूला हुई जसलीन, दिया ये जवाब

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए अनूप जलोटा और उनकी जोड़ीदार जसलीन मथारू की. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इन दोनों की ही चर्चा है. बिग बॉस सीजन 12 में भजन गायक अनूप जलोटा ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेकर सभी को हैरान कर दिया है. इस विवादित शो में वह 28 साल की सिंगर जसलीन मथारू के साथ नजर आए. लेकिन बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर से ठीक पहले जसलीन ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. जसलीन ने बताया कि वह अनूप जलोटा पिछले साढ़े तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं.इसके साथ ही अनूप और जसलीन के रिश्ते पर बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन बहस शुरू हो गई है. बिग बॉस हाउस के बाकी कंटेस्टेंट्स इस बारे में दोनों से रिश्ते की पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं. कहीं न कहीं उन्हें शक है कि ये रिश्ता सिर्फ शो में बने रहने के लिए बनाया गया है.

घरवाले हुए अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते से कंफ्यूज

अब बिग बॉस के सोशल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनूप और जसलीन के रिश्तों पर सवाल उठाया जा रहा है और घर के बाकी सदस्य इन दोनों से इस रिश्ते की सच्चाई जानना चाहते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बिजनेसमैन देवाशीष, अनूप और जसलीन के रिश्‍ते पर सवाल उठाते हैं. वो दोनों से पूछते हैं कि आखिर आपका रिश्‍ता है क्‍या, मंगेतर का, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का या फिर लिव इन का?

इस पर जसलीन दो टूक जवाब देते हुए दिखाई देती हैं. उन्‍होंने कहा "हम यदि कपल के तौर पर आए हैं तो क्‍या मैं ये बोलूंगी कि ये मेरे बॉयफ्रेंड हैं."

वहीं इस बीच जब हिना खान ने कहा कि आप ये रिश्‍ता एक्‍सपेप्‍ट करती हैं या नहीं? तो जसलीन ने गुस्‍से में कहा- "ये हमारा अंडरस्‍टैंडिंग है. आप क्‍यों इस बात पर कमेंट कर रहे हैं."

आप यहां नीचे ये वीडियो देख सकते हैं.

Tags: anup jalotaanup jalota jasleen matharubharti singhbharti singh harsh Limbachiyaabigg bossbigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listbigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss day 1 updatebigg boss grand premierbigg boss house picturesbigg boss logoboldcolorscommonerdibangdipika kakarharsh Limbachiyaahina khanhotishita duttaIshqbaaazjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharumanveer gurjarmemes bigg boss 12 premiere salman khanneha pendsenirmal singhromil choudharyrubina dilaiks sreesanthsaba khanSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilsaurabh patelsexyshilpa shindeshivashish mishrashristy rodesomi khanViral Videovootअनूप जलोटाइश्कबाजउर्वशी वाणीकरणवीर बोहराकीर्ति वर्माकॉमनरजसलीन मठरूजसलीन मथारूदीपक ठाकुरदीपक ठाकुर-उर्वशी वाणीदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़निर्मल सिंहबिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12भारती सिंहभारती सिंह-हर्ष लिम्बाचियाभुवनेश्वरी कुमारीभुवनेश्वरी श्रीसंथमनीष नागदेवमनोरंजनरुबीना दिलाइकरोमिल चौधरीरोशनी बनिकशालीन भनोटशिल्पा शिंदेशिवाशीष मिश्राशिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेलश्रीसंथसलमान खानसृष्टि रोड़ेसृष्टि रोडेसेक्सीसोशल वायरल anup jalotaसौरभ पटेलहर्ष लिम्बाचियाहिना खान
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi