कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए अनूप जलोटा और उनकी जोड़ीदार जसलीन मथारू की. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इन दोनों की ही चर्चा है. बिग बॉस सीजन 12 में भजन गायक अनूप जलोटा ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेकर सभी को हैरान कर दिया है. इस विवादित शो में वह 28 साल की सिंगर जसलीन मथारू के साथ नजर आए. लेकिन बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर से ठीक पहले जसलीन ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. जसलीन ने बताया कि वह अनूप जलोटा पिछले साढ़े तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं.इसके साथ ही अनूप और जसलीन के रिश्ते पर बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन बहस शुरू हो गई है. बिग बॉस हाउस के बाकी कंटेस्टेंट्स इस बारे में दोनों से रिश्ते की पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं. कहीं न कहीं उन्हें शक है कि ये रिश्ता सिर्फ शो में बने रहने के लिए बनाया गया है.
घरवाले हुए अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते से कंफ्यूज
अब बिग बॉस के सोशल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनूप और जसलीन के रिश्तों पर सवाल उठाया जा रहा है और घर के बाकी सदस्य इन दोनों से इस रिश्ते की सच्चाई जानना चाहते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बिजनेसमैन देवाशीष, अनूप और जसलीन के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं. वो दोनों से पूछते हैं कि आखिर आपका रिश्ता है क्या, मंगेतर का, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का या फिर लिव इन का?
इस पर जसलीन दो टूक जवाब देते हुए दिखाई देती हैं. उन्होंने कहा "हम यदि कपल के तौर पर आए हैं तो क्या मैं ये बोलूंगी कि ये मेरे बॉयफ्रेंड हैं."
वहीं इस बीच जब हिना खान ने कहा कि आप ये रिश्ता एक्सपेप्ट करती हैं या नहीं? तो जसलीन ने गुस्से में कहा- "ये हमारा अंडरस्टैंडिंग है. आप क्यों इस बात पर कमेंट कर रहे हैं."
आप यहां नीचे ये वीडियो देख सकते हैं.
Gharwale hai @anupjalota aur #JasleenMatharu ke rishtey se thode confuse. Kya unke sawaalon ka jawaab de payenge ye singer aur unki muse? Find out tonight at 9PM on #BB12.@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ANsqqE93vb
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.