'बिग बॉस 12' के सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट श्रीसंत लगातार सुर्खियों में हैं. श्रीसंत इस सीजन के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. पिछले दिनों श्रीसंत के मैच फिक्सिंग को लेकर खुलासे वाले विडियो पर राजस्थान रॉयल्स के ओनर रहे राज कुंद्रा ने उनका मजाक उड़ाते हुए एक कमेंट किया था. अब श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी उनके समर्थन में आगे आई हैं और उन्होंने राज कुंद्रा को आड़े हाथों लिया है. सोमवार के एपिसोड में दीपिका, जसलीन और मेघा के साथ बातचीत में श्रीसंत ने रट हुए अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों को गलत बताया था. श्रीसंत के इस वीडियो पर टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा ने एपिक (epic) लिखकर स्माइल वाला इमोजी पोस्ट कर डाला. उनका यह कॉमेंट श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें सोशल साइट पर ही करारा जवाब दे डाला है.
भुवनेश्वरी ने उन्हें जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'इस व्यक्ति ने अब तक श्रीसंत के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. एपिक तो कमेंट करने की उनकी यह हिम्मत है, जो कि कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जा चुके हैं, जबकि श्रीसंत निर्दोष साबित हुए थे और उनपर लगे सभी आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है'.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.