'बिग बॉस 12' का फिनाले बेहद नजदीक है और घर में श्रीसंत, दीपिका, दीपक, करणवीर, रोमिल और सुरभि के बीच शो जीतने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं श्रीसंत, दीपिका, दीपक, करणवीर, रोमिल और सुरभि के परिवार वाले भी इनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर वोट की मांग कर रहे हैं.सभी के घरवाले सोशल मीडिया पर दर्शकों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी शो के शुरुआत से ही उनका संबल में दिखाई दे रही हैं. भुवनेश्वरी लगातार सोशल मीडिया पर श्रीसंत का साइड फैंस के सामने रखती नजर आई हैं. वहीं जब भी भुवनेश्वरी को बिग बॉस के मंच पर बुलाया गया है उन्होंने श्रीसंत की बातों के रवैये को सही ठहराते हुए उनका पुरजोर तरीके से बचाव किया है.
हाल ही में हिना खान ने श्रीसंत के उनके प्रति रवैये की तारीफ़ की थी और एक ट्वीट किया था. जिसके बाद भुवनेश्वरी ने हिना खान की तारीफ करते हुए श्रीसंत की तारीफ की.
Thank u @eyehinakhan for ur kind words, indeed @sreesanth36 always spoke about ur performance in KKK and also said how you inspired her! What people think is beyond my control but you have spoken what u experienced and Sree would never disrespect you or anybody for that matter. https://t.co/1WQxV2SsHf
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 26, 2018
अब भुवनेश्वरी ने ट्वीट श्रीसंत के लिए फैंस से ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए एक मुहीम शुरू की है. भुवनेश्वरी ने ट्वीट कर लिखा 'आज से श्रीसंथ को शो का विनर बनाना मेरा एजेंडा है. शो के फिनाले तक मैं लगातार वोटिंग के लिए अपील करती रहूंगी. कृपया आप सभी लोग श्रीसंथ को सपोर्ट करें.' अब अगर आप भी श्रीसंथ को विनर बनते देखना चाहते हैं तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं'.
My Aaj ka Agenda is to vote,vote,vote vote and only vote for @sreesanth36 on just voot app...Guys let's make it our Agenda. Let's rock. #SreeFam #Sreesanth FOCUS pic.twitter.com/gYBf5gQZHF
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.