live
S M L

Cold War : शिल्पा शिंदे ने अपने दुश्मन नंबर 1 विकास गुप्ता को कहा 'माफिया'

शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री का माफिया कहते हुए दावा किया कि उन्होंने साल 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने से रोकने के लिए उनपर मानहानि का केस किया था

Updated On: Dec 17, 2018 05:29 PM IST

Rajni Ashish

0
Cold War : शिल्पा शिंदे ने अपने दुश्मन नंबर 1 विकास गुप्ता को कहा 'माफिया'

कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस के पिछले सीजन में शो की विनर रही शिल्पा शिंदे और सेकंड रनर-अप रहे विकास गुप्ता के बीच शो के दौरान खूब झगड़ा और नोक-झोंक हुई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं शो के बाद भी दोनों के रिश्ते सुर्खियों में ही रहे. दोनों जब भी पब्लिक प्लेटफार्म पर एक दूसरे के आमने सामने आए कुछ ना कुछ ऐसा हुआ जिसने खबरें बना दी. वहीं हाल ही में जब दिवाली स्पेशल एपिसोड के दौरान बिग बॉस 12 के मेकर्स ने शो में शिल्पा और विकास की एक साथ एंट्री करवा दी. बिग बॉस 12 के घर में ये दोनों जब पहुंचे तो एक बार फिर दोनों के झगड़े को दर्शकों ने मजे से देखा.

वहीं इसके बाद विकास ने शिल्पा के साथ कभी ना काम करने की कसम खा ली थी. विकास ने कहा था, 'हम दोनों एक दूसरे के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते.मैं शिल्पा के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहता, क्योंकि जब हम दोनों बिग बॉस गए थे तो शिल्पा ने कहा कि उन्हें नेगटिव दिखाया गया था और मुझे पॉजिटिव. इसके अलावा शिल्पा ने कहा था कि मैं उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था.'

शिल्पा शिंदे ने अब उन्हें 'माफिया' का टैग दिया है. शिल्पा शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री का माफिया कहते हुए दावा किया कि उन्होंने साल 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने से रोकने के लिए उनपर मानहानि का केस किया था. उन्होंने कहा कि शो को जॉइन करने से ठीक पहले उन्हें इसका नोटिस भेजा गया था.

विकास गुप्ता ने शिल्पा के आरोपों को किया खारिज

शिल्पा शिंदे के आरोपों पर विकास गुप्ता ने हाल ही में बयान दिया. इस बारे में बात की गई तो विकास ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि शिल्पा शिंदे अभी भी उन्हें टारगेट कर रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi