live
S M L

Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे और आवाम की जान अर्शी खान की ट्रेडिशनल लुक सेल्फी हुई Viral

हाल ही में शिल्पा और अर्शी की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों एक बार फिर से एक तस्वीर में दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे ने साथ मिलकर दिवाली सिलेब्रेट किया

Updated On: Nov 08, 2018 11:23 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे और आवाम की जान अर्शी खान की ट्रेडिशनल लुक सेल्फी हुई Viral

कलर्स के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 11' में शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की जोड़ी को शो के दौरान दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ा इनके रिश्ते में दरार पड़ गई. यहां तक कि अर्शी ने शिल्पा को 'वाहियात औरत' तक कह दिया था जिसे वो मां का दर्जा देती थी. ये दोनों शो के बाद कम ही बार साथ में नजर आईं.अब अर्से बाद इन दोनों को एक बार फिर से एक फ्रेम में देखा गया है. दरअसल हाल ही में शिल्पा और अर्शी की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों एक बार फिर से एक तस्वीर में दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे ने साथ मिलकर दिवाली सिलेब्रेट किया. अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अर्शी खान और शिल्पा शिंदे ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ अर्शी खान कैप्शन लिखती हैं- ‘Happy Diwali’. ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.शिल्पा ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं, तो दूसरी तरफ अर्शी खान यैलो कलर के सूट में दिखी.इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि दोनों के रिश्ते फिर से पहले जैसे हो चुके हैं. अर्शी को शिल्पा एक फोटो में किस करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा के साथ अर्शी भी बेहद खुश नजर आ रही हैं. कुछ घंटो पहले शेयर इस तस्वीर को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं.आप भी देखिए शिल्पा और अर्शी का ये ट्रेडिशनल अवतार.

View this post on Instagram

Happy diwali @shilpa_shinde_official

A post shared by Arshi khan (A.K) (@arshikofficial) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi