live
S M L

Revealed : Kasautii Zindagii Kay 2 से गायब हिना खान अब इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

खबर के मुताबिक बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी

Updated On: Nov 25, 2018 06:27 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : Kasautii Zindagii Kay 2 से गायब हिना खान अब इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

एकता कपूर के महत्कांक्षी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में धमकदार एंट्री करने के बाद हिना खान शो से नदारद हैं. उनके फैंस लगातार इस चिंतन में हैं कि हिना खान आखिर शो में क्यों नजर नहीं आ रही हैं.दर्शकों के दिल का चैन छीनने वाली टीवी स्टार हिना खान आखिर गायब कहां हो गई हैं. हाल ही हिना को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बताते देखा गया.

अब आजतक की खबर के मुताबिक बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी. हिना पिछले कुछ समय से कसौटी जिंदगी 2 से गायब चल रही है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं.

खबर के मुताबिक हिना ने इस बारे में बात करते हुए कहा- "ये महिला केंद्र‍ित फिल्म है, जिसे एक खास समय और जगह के बैक ड्रॉप पर सेट किया गया है. ये शहर की चहल-पहल, टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटीशन से दूर होगी. मैं नए मीडियम में जाने को एक चैलेंज के रूप में देख रही हूं."

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान अगले एक महीने तक शो में नजर नहीं आनेवाली हैं. हालांकि हिना इस महीने के आखिर में शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर देंगी. दरअसल इस शो से जुड़ने से पहले हिना के कुछ पुराने कमिटमेंट थे. इस बीच अपने फैंस की भारी डिमांड पर हिना ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट एंड बोल्ड फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में हिना ब्लैक सेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे खास है उनकी कातिलाना अदाएं जो फैंस पर कहर ढा रही हैं. हिना ने अपनी फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘पब्लिक की डिमांड पर’. आप भी देखिये हिना का ये हॉट अवतार.

View this post on Instagram

On public demand

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi