live
S M L

पॉपुलर एक्ट्रेस Tina Dutta ने किया बड़ा खुलासा, सबके सामने बॉयफ्रेंड करता था मारपीट

टीना ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो 5 सालों तक घरेलु अत्याचार झेलना पड़ा था

Updated On: Jan 03, 2019 01:20 PM IST

Rajni Ashish

0
पॉपुलर एक्ट्रेस Tina Dutta ने किया बड़ा खुलासा, सबके सामने बॉयफ्रेंड करता था मारपीट

कलर्स के टीवी शो 'उतरन' में इच्छा का रोल निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता आज कल अपने नए हॉरर शो डायन (Daayan) की वजह से चर्चा में हैं. टीवी की क्वीन एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा (Daayan) एंड टीवी पर प्रसारित हो रहा है जिसमें टीना दत्ता मुख भूमिका में नजर आ रही हैं.

टीना ने इस बीच 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए अपने पास्ट रिलेशनशिप पर एक बड़ा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. टीना ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो 5 सालों तक घरेलु अत्याचार झेलना पड़ा था. दरअसल वो 5 साल तक एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं जिसे आखिरकार 2015 में उन्होंने खत्म कर लिया.

टीना ने ये भी कहा कि वो काफी वक्त इसलिए खामोश रहीं क्योंकि वह किसी भी तरह अपनी इस रिलेशनशिप को बनाए रखना चाहती थीं. हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह रिश्ता आगे नहीं चल पाएगा. उन्होंने बताया, 'मैं इंडस्ट्री से बाहर के एक व्यक्ति के साथ 5 सालों तक रिलेशनशिप में रही. हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. मैंने यह रिलेशनशिप इसलिए खत्म किया क्योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ मारपीट करता था.'

टीना ने आगे बताया, 'यहां तक कि मुझे दोस्तों के सामने भी पीटा गया. मैं इस कदर परेशान हो गई कि मेरा पूरा कॉन्फिडेंस चला गया. मैं कभी भी रिलेशनशिप को लेकर पब्लिक में नहीं आना चाहती थी लेकिन अब मुझे लगता है कि सब कुछ बोलने का यही सही समय है.'

टीना अब शादी करके सेटल होना चाहती हैं.उन्होंने कहा, 'अब मैं दोबारा किसी अफेयर में नहीं पड़ना चाहती बल्कि सेटल डाउन होना चाहती हूं. मैं हमेशा से लव मैरेज करना चाहती थी लेकिन ऊपर वाले ने मेरे सामने किसी ऐसे को नहीं भेजा. मैं इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती हूं, खासतौर पर ऐक्टर से तो बिल्कुल नहीं. मैं पहले भी ऐक्टर्स की कई असफल शादियां देख चुकी हूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi