बॉलीवुड कंपोजर अनु मलिक की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में अनु पर सोना महापात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर 15 साल की उम्र में यौन शोषण का आरोप लगाया था. श्वेता ने अपने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया था. इसके अलावा और भी कुछ महिला सिंगर्स ने अनु मलिक पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. हालांकि इन सभी आरोपों को अनु मलिक ने सिरे से खारिज किया था. लेकिन अब अनु मलिक पर लगे आरोपों पर सोनी टीवी ने सख्त कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि चैनल के लोगों और शो के मेकर्स ने अनु मलिक को यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे संगीतकार अनु मलिक को सोनी टीवी के 'इंडियन आइडल 10' के जज पैनल से निकाल दिया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि अनु मलिक, सोमवार से सिंगिंग रियलिटी शो के एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे.
Had to go back to my worst memory as a teenage girl today to write this and speak up - its now or never. This is my #MeToo and have to warn young girls about #AnuMalik & let you know your #TimesUp @IndiaMeToo Thank you @sonamohapatra for speaking up about him & supporting this pic.twitter.com/e261pGQyEq
— Shweta Pandit (@ShwetaPandit7) October 17, 2018
श्वेता ने अनु पर लगाए थे गंभीर आरोप
वहीं श्वेता ने अनु को पीडोफाइल बुलाया है. इस शब्द का मतलब होता है जो व्यक्ति यौन रूप से बच्चों की तरफ आकर्षित होता है. श्वेता पंडित का कहना है कि ''अनु मलिक ने मुझे 2001 एक में अंधेरी के एक स्टूडियो में मिलने बुलाया था. उस वक्त वो अपनी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' के लिए सुनिधि चौहान के साथ एक गाने के की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. उस वक्त मैं वहां पहुंच गई. अनु ने जैसे ही मुझे देखा उन्होंने मुझे बगल वाले कमरे में जाकर बैठने को कहा. कमरा खाली था, थोड़ी देर में अनु अंदर आ गए .''
श्वेता ने आगे बताया ''इसके बाद मलिक ने मुझसे गाने की कुछ लाइनों को गुनगुनाने को कहा मैंने वहां कुछ लाइने गई.'' ऐसे में श्वेता ने कहा है..कि मैंने इस गाने को अच्छी तरह से गाया जिसके बाद अनु ने उनसे कहा की '' तुमने इस गाने को बहुत अच्छे से गया इस वजह से मैं ये गाना तुम्हे देता हूं. इस गाने को तुम्हे सुनिधि और शान के साथ गाना होगा. लेकिन उसके लिए तुम्हे मुझे पहले एक किस देनी होगी.'' श्वेता कहती हैं, '' अनु की यह बात सुनकर मैं हैरान रह गई उस वक्त में स्कूल में थी.''
सोना महापात्रा ने भी लगाए थे संगीन आरोप
सोना ने अनु मलिक पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोना ने ट्विटर के जरिए इस बात का खुलासा किया है.
Let me clarify, I wasn’t shedding either tears or scared because of Kailash Kher’s behaviour 2 years ago. I have dealt with lots of creeps like him in my life like many others. Only reason I shared this true set of incidents was to corroborate the other women’s claims about him.
— SONA (@sonamohapatra) October 10, 2018
सोना ने अपने इस खास ट्वीट करते हुए लिखा '' जो भी लड़कियां कैलाश खेर से जुड़े अपने अनुभव को साझा कर रही हैं वो अकेली नहीं हैं. कैलाश खेर सालों से ऐसा रहा है. और इंडस्ट्री ने इनके जैसे कई और लोग भी हैं. जिनमें अनु मलिक भी शामिल हैं. मैं 18 घंटे काम करती हूं इस वजह से में दूसरों के बारे में बात करने का समय नहीं रखती हूं''
When contacted, Malik said, “I don’t know her.I have never worked with her also.She’s just dragging my name into this.I have not even met her.”Really Anu’ji?Never met me?Called me at strange hours?What about Suman Shridhar?Didn’t harass her endlessly?She had to leave the country.
— SONA (@sonamohapatra) October 10, 2018
अनु ने खारिज किए आरोप हाल ही में अनु मलिक ने पीटीआई से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि '' मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता हूं. आज कोई भी उठकर मुझे कुछ भी बोलेगा तो कैसे होगा. '' अनु मलिक के वकील ने हाल ही में उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत के 'मी टू' अभियान को उनके मुवक्किल के 'चरित्र हनन' के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान भी अनु मलिक के बचाव में आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्वेता पंडित जिस घटना के बारे में कह रही हैं उस समय वह भी वहां मौजूद थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.