live
S M L

Wedding Bells : टीवी एक्टर अंकित गेरा संग शादी करने जा रही हैं सारा खान

खबरें आ रही हैं कि सारा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा से शादी करेंगी

Updated On: Feb 16, 2019 12:02 AM IST

Rajni Ashish

0
Wedding Bells : टीवी एक्टर अंकित गेरा संग शादी करने जा रही हैं सारा खान

Sara Khan Ankit Gera Wedding: सपना बाबुल का बिदाई एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. लेकिन अक्सर अपने बोल्ड अवतार को लेकर खबरों में रहने वाली सारा इस बार अपनी किसी हॉट फोटो या सेक्सी वीडियो की वजह से चर्चा में नहीं हैं बल्कि पॉपुलर टीवी एक्टर अंकित गेरा से शादी करने के रूमर्स की वजह से न्यूज में हैं.

53021309

टीवी एक्ट्रेस सारा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और सेक्सी अवतार को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार सारा खान अपनी शादी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुईं हैं. खबरें आ रही हैं कि सारा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा से शादी करेंगी. आपको बता दें कि सारा खान ने साल 2010 में बिग बॉस हाउस में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन टिकी नहीं और महज एक साल के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया.

वहीं सारा ने इस खबर पर एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं हर उस लड़के को डेट नहीं कर सकती जिससे मैं मिलती हूं. अंकित और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं, और हम हाल ही में मिले और तस्वीरें क्लिक की. मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि मैं हर उस लड़के से शादी कर लुंगी जिससे मैं बात करती हूं. मैं सिंगल और बहुत खुश हूं'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi