सोशल मीडिया का इस्तेमाल कितने तरीकों से हो सकता है, इसके नमूने हमें वक्त-बेवक्त देखने को मिल जाते हैं. लेकिन चाहे जो भी हो, इस सोशल प्लेटफॉर्म की दीवानगी हर रोज बढ़ती ही है.
इसके फायदों को देखते हुए अब तो पुलिस भी इसका इस्तेमाल करती है. लेकिन अगर आपको लगता है कि हर सरकारी चीज बदरंग और नीरस होती है तो आपको इन ट्विटर हैंडलों पर नजर डालनी चाहिए.
बेंगलुरु की पुलिस फील्ड में जैसी भी हो, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. उनका ट्विटर हैंडल अनोखे तरीके से लोगों को सूचनाएं पहुंचाता है और कई मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाता है.
इस हैंडल को लगभग 6 लाख लोग फॉलो करते हैं. किसी पुलिस डिपार्टमेंट के सोशल अकाउंट के इतने फॉलोअर्स. अगर आपको आश्चर्य हो रहा है तो जरा इनके ट्वीट्स पर नजर डाल लें.
रोड सेफ्टी के लिए गेम ऑफ थ्रोन्स से निकला है गेम ऑफ लाइफ. और जॉन स्नो भी इसमें मदद कर रहे हैं.
What Jon knows now...
99% : Nothing 1% : Road Safety#GameOfLife pic.twitter.com/ek60Nqcuxg— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) May 2, 2017
बेंगलुरु पुलिस की सोशल टीम ने जब ये ट्वीट किया तो किसी यूजर ने स्पॉइलर भेज दिया. इसके बाद @BlrCityPolice का रिस्पॉन्स गजब था. उन्होंने बस इतना लिखा, 'ऊप्स, स्पॉइलर अलर्ट.' इस ट्वीट पर किसी यूजर ने कमेंट किया, 'बेंगलुरु पुलिस इज ऑन फायर.'
@BlrCityPolice @CPBlr @AddlCPTraffic @AddlCPEast @AddlCPWest @DCPTrEastBCP @DCPTrWestBCP @DcptrNorth @HMLokesh Sill a direwolf is a sigil of Jon Snow. Its amazing you put Dragon sigil of Targaryans
— அரசியல் மாணவன் (@PoliticianOfcl) May 2, 2017
लोगों को ये मीम बहुत पसंद आया. बेंगलुरु पुलिस की सोशल टीम की उनके इस क्रिएटिव स्टेप को काफी सराहा जा रहा है.
ड्रग्स की समस्या से जूझ रही पुलिस ने ड्रग एडिक्ट को सही राह पर लाने का नया तरीका निकाला है. 'अगर आपका डीलर आपको आपकी डिलीवरी देने नहीं पहुंचा, तो इसकी वजह ये हो सकती है. कोई बात नहीं. आप आकर पुलिस स्टेशन से ले जाएं.'
If your dealer did not reach you with your stash, this is probably why. Don't worry, you can come to the Police Station and collect it. pic.twitter.com/wqxPvmvxQo
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) May 1, 2017
हालांकि इस ट्वीट को लेकर कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. लोगों ने इसे रेसिस्ट बताया और इससे बचने की सलाह दी. वहीं कुछ लोगों ने तो बेंगलुरु पुलिस को सार्वजनिक रूप से ड्रग्स बेचने पर शेम-शेम तक बोल दिया.
रोड सेफ्टी अगेन. रोड सेफ्टी को लेकर एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'यही वो पल है, जब इन्हें पता चला होगा कि इन्हें अपना ये सर्कस सड़क पर नहीं लाना चाहिए था. अपनी और दूसरों की जिंदगियों को खतरे में क्यों डालना?'
It was at this very moment they knew, they shouldn't have brought their circus to the streets.
Why risk your life and that of the others? pic.twitter.com/kL5NkLu9Xx— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 30, 2017
इस मैसेज के साथ एक क्लियरिफिकेशन भी है. 'नहीं, ये सीन किसी लो बजट मैट्रिक्स फिल्म से नहीं लिया गया है.
ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों वॉट्सऐप पर एक तस्वीर घूम रही थी जिसमें सूखे पत्तों के बीच में सांप ढूंढना था. बस क्या. @BlrCityPolice को यहां भी ह्यूमर दिख गया. उन्होंने पोस्ट किया कि 'इस फोटो में दिख रहे सांप की तरह ही ऑनलाइन फ्रॉडस्ट्रर्स भी आपका पैसा गायब कर सकते हैं. ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स से बचकर रहें.'
And just like the snake Your money they will take
Be aware of online fraudsters! pic.twitter.com/2wkGJbt8n8— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 29, 2017
और जरा डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव की अपील का नमूना देखें. सच में, कोई भी ऐसे क्रैश का शिकार नहीं बनना चाहेगा. चाहे वो हैरी पॉटर ही क्यों न हो.
Don't drink and drive We're pretty sure you've heard You might crash or worse Even if you're a wizard pic.twitter.com/AUuMZThgrW
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 28, 2017
और सोशल मीडिया पर बस बेंगलुरु पुलिस ही अपने कॉमेडी और चुटीले अंदाज के जौहर नहीं दिखा रही. मुंबई पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही रुख अपनाया था. कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस भी अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रही थी.
पहला ही नमूना देखिए. 'तो अब आपको पता है कि हमें पता है कि आपको पता है. तो चलिए मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए साथ काम करें.'
So now that you know we know you know - lets work together to keep Mumbai safe #AFriendsAdvice pic.twitter.com/89JSqhYFnx
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 27, 2017
साइबर हैकिंग पर ये जानकारी बहुत जबरदस्त है.
Sharing may not always be caring #BeCyberSafe pic.twitter.com/qVvRUVAZBA
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2017
इसी लिस्ट में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स पुलिस का ट्विटर अकाउंट का नाम भी था. @nswpolice के इस हैंडल को लगभग 13 लाख लोग फॉलो करते हैं. और हां न्यू साउथ वेल्स पुलिस को इन सबका बाप कहा जा सकता है.
I'm in love with the shape of you. pic.twitter.com/01G6FBubOU
— NSW Police (@nswpolice) May 2, 2017
कार्ली रे जेप्सन के सॉन्ग 'कॉल मी मे बी' का रोड सेफ्टी वर्जन काफी अच्छा है.
इसे कहते हैं 'एपिक.'
'जिसको जैसा भाए' के जबरदस्त नमूने हैं ये सोशल मीडिया अकाउंट. बस देखने वाली बात ये है कि सोशल मीडिया पर लोगों को इम्प्रेस कर रही पुलिस मैदान में कितनी एक्टिव नजर आती है.
(कवर फोटो: पिक्साबे)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.