live
S M L

इस फिल्म से Bigg Boss फेम Hot बेनाफ्शा सूनावाला करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू

नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही फिल्म 'चॉपस्टिक्स' से बेनाफ्शा फिल्मों में डेब्यू करेंगी

Updated On: Feb 25, 2019 10:30 PM IST

Rajni Ashish

0
इस फिल्म से Bigg Boss फेम Hot बेनाफ्शा सूनावाला करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू

टीवी के पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही बेनाफ्शा सूनावाला बड़े लम्बे समय के बाद इन दिनों खूब चर्चा में चल रही हैं.बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और पॉपुलर वीजे, बेनाफ्शा सूनावाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. बेनाफ्शा जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही फिल्म 'चॉपस्टिक्स' से बेनाफ्शा फिल्मों में डेब्यू करेंगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'चॉपस्टिक्स' पर काम करना शुरू भी कर दिया है और यह भारत के बाहर शूट की जाने वाली नेटफ्लिक्स पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में अभय देओल और मिथिला पालकर, बेनाफ्शा सूनावाला के साथ कई पॉपुलर कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण अश्विनी यार्डी के विनयार्ड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और सचिन यार्डी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

बता दें कि जब से बेनाफ्शा सूनावाला बिग बॉस के घर से बाहर हुई थी उसके बाद से लाइमलाइट से दूर थी लेकिन इन दिनों वह तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बेनाफ्शा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.बेनाफ्शा सूनावाला का गजब का अंदाज फैंस की नींद उड़ा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi