live
S M L

Bigg Boss 12 में आने से पहले अपने ही पिता की 'डर्टी पिक्चर' की हीरोइन थी जसलीन, ये रहा सबूत

जसलीन मथारू ने अपने ही पिता की एडल्ट फिल्मों में हीरोइन का रोल ऐडा किया हुआ है

Updated On: Sep 21, 2018 10:29 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 में आने से पहले अपने ही पिता की 'डर्टी पिक्चर' की हीरोइन थी जसलीन, ये रहा सबूत

सलमान खान के विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का जबरदस्त आगाज हो चुका है. शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की हॉट गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्ते पर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तरह तरह की बातें हो रही हैं. इनके रिश्ते पर तरह मिम्स, शायरी और जोक्स बन रहे हैं. बिग बॉस प्रीमियर के दौरान जब अनूप और जसलीन ने जैसे ही स्टेज पर सलमान खान के सामने ये खुलासा किया कि वो पिछले 3 साल से जसलीन के साथ रिश्ते में हैं तब हर कोई दंग रह गया. पहले ही दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने ही अनूप और जसलीन के प्‍यार की सच्‍चाई पर सवाल कर दिए तो वहीं घर से बाहर भी 65 साल के अनूप और 28 साल की जसलीन के रिश्‍ते पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जसलीन के पिता केसर भी इस रिश्ते को नकली ही बता रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जसलीन एक सिंगर होने के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. खास बात ये है कि जसलीन अपने ही पिता केसर मथारू द्वारा बनाई गई फिल्मों की हीरोइन हैं.

दरअसल जसलीन के पिता एक फिल्ममेकर हैं जिन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. ये फिल्में ऐसी वैसी फिल्में नहीं बल्कि एडल्ट या सॉफ्ट पॉर्न फिल्में हैं. 2013 में केसर ने फिल्म 'द डर्टी रिलेशन' नाम की फिल्म बनाई थी. जिसकी शुरुआत ही जसलीन के बोल्ड एंड सेक्सी डांस से होती है जिसमें वो अपनी हॉट बॉडी एक्सपोज करती नजर आती हैं. खास बात ये है कि जिस आइटम सांग 'लव डे' में जसलीन ने 'द डर्टी रिलेशन' में अपनी सेक्सी अदाएं दिखाई दी थी उसी गाने के साथ उन्होंने सलमान खान के सामने 'बिग बॉस 12' के मंच पर धमाकेदार एंट्री ली. साल 2016 में जसलीन मथारू के साथ उनके पिता केसर ने एक और फिल्म बनाई जिसका नाम ‘द डर्टी बॉस’ था. ‘द डर्टी बॉस’ भी ‘द डर्टी रिलेशन’ ही एक एडल्ट फिल्म थी. इस फिल्म में जसलीन ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे और उनके ऑपोजिट अनुपम खैर के भाई राजू खैर दिखाई दिए थे. ये भी पता चला है कि जसलीन का भाई कंवलजीत सिंह मथारु भी ऐक्टर और प्रोड्यूसर है जो अपने पिता का फिल्मों में सहयोग करता है. देखिए जसलीन की डर्टी पिक्चर्स के ये ट्रेलर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi