live
S M L

Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon : बरुन सोबती-सनाया ईरानी के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आज से शुरू हुआ शो

आज शाम 4 बजे से बरुन सोबती और सनाया ईरानी स्टारर सुपरहिट सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' स्टार प्लस पर प्रसारित किया जायेगा

Updated On: Jan 07, 2019 03:25 PM IST

Rajni Ashish

0
Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon : बरुन सोबती-सनाया ईरानी के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आज से शुरू हुआ शो

स्टार प्लस पर प्रसारित हुए बरुन सोबती और सनाया ईरानी स्टारर सुपरहिट सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. इस सीरियल को 6 साल पहले लॉन्च किया गया था और शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. शो के खत्म होने के फैसले से दर्शक काफी दुखी हो गए थे और तभी से लगातार शो को फिर से शुरू किये जाने की डिमांड उठती रही थी. सनाया ईरानी और बरुन सोबती की शानदार जोड़ी को आज भी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी कहा जाता है और दोनों ने अपनी कमाल की केमिस्ट्री के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी अमित छाप छोड़ दी थी. अब स्टार प्लस ने चैनल ने दर्शकों की भरी डिमांड पर इस शो को फिर से ऑन एयर करने का फैसला लिया है. आज शाम 4 बजे से बरुन सोबती और सनाया ईरानी स्टारर सुपरहिट सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' स्टार प्लस पर प्रसारित किया जायेगा. ना सिर्फ स्टार प्लस बल्कि स्टार के डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार पर भी शो को आप देख सकते हैं.

शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi