live
S M L

TRP : 'The Kapil Sharma Show' और 'Super Dancer' ने आते ही Naagin 3 की बादशाहत छीन ली

कपिल शर्मा ने आते ही जबरदस्त TRP हासिल की है

Updated On: Jan 10, 2019 05:30 PM IST

Rajni Ashish

0
TRP : 'The Kapil Sharma Show' और 'Super Dancer' ने आते ही Naagin 3 की बादशाहत छीन ली

भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है.BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. पिछले कई हफ्तों से टीवी पर नंबर 1 शो रहा 'Naagin3' कपिल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के आते ही नीचे खिसक गया है.

नंबर 1- स्टार प्लस स्टार स्क्रीन अवार्ड्स

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किये गए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इस अवार्ड्स शो में बॉलीवुड के अपने पसंदीदा सितारों को डांस करते और अवार्ड पाते देख दर्शक खूब एंटरटेन हुए. इसलिए शो को छप्पड़फाड़ TRP मिली है.

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किये गए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इस अवार्ड्स शो में बॉलीवुड के अपने पसंदीदा सितारों को डांस करते और अवार्ड पाते देख दर्शक खूब एंटरटेन हुए. इसलिए शो को छप्पड़फाड़ TRP मिली है.

नंबर 2- द कपिल शर्मा शो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया. सोनी टीवी पर धमाकेदार अंदाज में कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर सभी के दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं जिसे फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो ने आते ही नंबर 2 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया. सोनी टीवी पर धमाकेदार अंदाज में कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर सभी के दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं जिसे फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो ने आते ही नंबर 2 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.

नंबर 3- सुपर डांसर चैप्टर 3

सोनी टीवी पर शुरू हुए सुपर डांसर  के तीसरे सीजन ने भी अपने पहले ही हफ्ते में कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब हुआ है. शो को तीसरा पायदान मिला है.

सोनी टीवी पर शुरू हुए सुपर डांसर के तीसरे सीजन ने भी अपने पहले ही हफ्ते में कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब हुआ है. शो को तीसरा पायदान मिला है.

नंबर 4- कुंडली भाग्य

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को घाटा हुआ है और अब ये शो तीसरे से चौथे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी.

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को घाटा हुआ है और अब ये शो दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी.

नंबर 5- बिग बॉस कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान और फाइनलिस्ट ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी. इसके साथ ही श्रीसंतऔर दीपिका के बीच फिनाले में कड़ा मुकाबला हुआ. आखिरकार तीन महीने बाद दीपिका के तौर पर शो की विनर मिल ही गई. शो के फिनाले को शानदार TRP मिली जिसकी वजह से शो आखिरी हफ्ते में टॉप 5 में पहुंच गया.

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान और फाइनलिस्ट ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी. इसके साथ ही श्रीसंतऔर दीपिका के बीच फिनाले में कड़ा मुकाबला हुआ. आखिरकार तीन महीने बाद दीपिका के तौर पर शो की विनर मिल ही गई. शो के फिनाले को शानदार TRP मिली जिसकी वजह से शो आखिरी हफ्ते में टॉप 5 में पहुंच गया.

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-20 टीवी सीरियल के आंकड़े.

शहरी क्षेत्र इम्प्रेशंस

स्टार प्लस स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 9109

सोनी टीवी द कपिल शर्मा शो 8123

सोनी टीवी सुपर डांसर चैप्टर 3-ऑडिशंस 7678

जी टीवी कुंडली भाग्य 6763

कलर्स बिग बॉस 6245

सब टीवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा 6118

कलर्स नागिन-3 6036

स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 5997

जी टीवी कुमकुम भाग्य 5701

कलर्स शक्ति-अस्तित्व के एहसास की 5628

जी टीवी तुझसे है राब्ता 5608

स्टार भारत राधाकृष्ण 5542

स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाले 5282

जी टीवी इश्क सुभान अल्लाह 4889

स्टार प्लस कसौटी जिंदगी के 4870

जी टीवी गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा 4859

स्टार प्लस डांस प्लस-4 4614

स्टार भारत निमकी मुखिया 4515

कलर्स इश्क में मरजावां 4265

Tags: #kumkum bhagyaamitabh bachchanBarc IndiaBepannaahbigg bossBigg boss 11bigg boss 12colorsGuddan Tumse Naa Ho Payega 5859 SONY SABindian idolIndian idol 10Ishq Subhan Allahishq subhanallahKaun Banega Crorepati 10KBCKBC 10kulfi kumar bajewalaKundali Bhagyamanish paulneha kakkarRadhakrishn Zee TVramdevsalman ali winner of Indian idol season 10SALMAN KHANShakti Astitva Ke Ehsaas KiSony Entertainment Televisionsony tvstar bharatstar plusstar screen awardstaarak mehtaTaarak Mehta ka Ooltah ChashmaTaarak Mehta Ka Ooltah Chashma 5784 Zee TVtaarak mehta ka ooltah chashmahthe kapil sharma showtrptrp charttrp listtrp reporttrp updateTujhse Hai Raabtavarun dhawanvishal dadlaniYe Hai Mohabbateinyeh rishta kya kahlata haizee tvअनुष्का शर्माइंडियन आइडलइंडियन आइडल 10इश्क शुभान अल्लाहकुंडली भाग्यकुमकुम भाग्यकुल्फी कुमार बाजेवालाजी टीवी गुड्डन तुमसे ना हो पायेगाजी टीवी तुझसे है राब्तातारक मेहता का उल्टा चश्माद कपिल शर्मा शोनागिन 3नेहा कक्कड़बिग बी के ‘केबीसी’ ने ली लंबी छलांगबेपनाहमनीष पॉलमनोरंजन #kumkum bhagyaये है मोहब्बतेंराधाकृष्णविशाल ददलानीशक्ति अस्तित्व के एहसास किसलमान अलीसलमान को लगा झटका Article:TRP: ‘नागिन 3’ की बादशाहत कायमसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजनसोनी सबस्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता हैस्टार भारतस्टार स्क्रीन अवार्ड्स
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi