सऊदी अरब के मक्का में मस्जिद के अंदर बीचों-बीच एक चौकोर 'काबा' बना हुआ है. अब आप सोच रहे होंगे की काबा क्या है. दरअसल काबा को अंग्रेजी में क्यूब (cube) कहा जाता है. ये एक पत्थर से बनी बिल्डिंग है. इस्लाम में @holykaaba के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया है, जिसमें काबा को इमोजी की तरह इस्तेमाल किया गया है.
काबा को किबला के तौर पर माना जाता है. विश्वभर के मुसलमान काबा की ओर देख प्रार्थना करते हैं. वहीं मक्का में हर साल हज यात्रा मनाई जाती है. इस बार करीब 20 लाख से ज्यादा मुसलमान पहुंचे थे, जिसके बाद इस मौके पर होली काबा ने 20 अगस्त को अपना पहला ट्वीट कर इस अकाउंट की शुरुआत की.
#Kaaba Kiswa: 670kg of the finest silk in the world, 120kg of gold plated silver & 100kg of silver are used for the embroidery of the #Kiswa pic.twitter.com/RKQr6Roevc
— Kaaba | الكعبة (@HolyKaaba) August 31, 2017
हज के तीर्थयात्रियों को एक 'तवाफ' नाम की रस्म पूरी करनी होती है. जिसे काबा की सात परिक्रमा लगाकर पूरी की जाती है.
مباشر: تغيير كسوة الكعبة https://t.co/kd5sOAsmmc
— Kaaba | الكعبة (@HolyKaaba) August 31, 2017
31 गस्त को काबा पर एक काली और सुनहरे सिल्क की चादर लपेटी गई, जिसकी वीडियो काबा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की. ताज्जुब की बात ये है कि ये अकाउंट वेरिफाइड है, लेकिन इसको इस्तेमाल कौन कर रहा है किसी को कुछ नहीं पता.
इस अकाउंट को मार्च 2017 में शुरू किया गया था. इसके अब तक 25 लाख से ज्यागा फॉलोवर हो चुके हैं. वहीं होली काबा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'काबा- इस्लाम का शांति चिन्ह' है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.