live
S M L

आशुतोष के इस्तीफे पर बोले ट्विटराती - चार आदमी पार्टी का एक और विकेट डाउन

आशुतोष के पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रयाओं की बाढ़ आ गई है. ट्विटरआती अपने ही अंदाज में इस पूरे मामले पर मजे लेते हुए नजर आ रहे है

Updated On: Aug 15, 2018 01:57 PM IST

FP Staff

0
आशुतोष के इस्तीफे पर बोले  ट्विटराती - चार आदमी पार्टी का एक और विकेट डाउन

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से अलग होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. ट्विटर के जरिए उन्होनें पार्टी छोड़ने की बात कही. उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है.

आशुतोष के इस ऐलान के बाद ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कपिल मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'आशुतोष जी को आजादी मिलने पर मुबारकबाद. वो पार्टी के अंदर घुटन महसूस कर रहे थे.

वहीं लेखिका और एक्टिविस्ट साध्वी खोसला ने आशुतोष के इस्तीफे को केजरीवाल की 'इस्तेमाल करो और फेंको' नीति बताया.

आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने इशारों ही इशारों में आशुतोष को आजादी की बधाई देते हुए कहा, ' हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और 'आत्मसमर्पित-क़ुरबानी' मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है..आज़ादी मुबारक'

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह लिए मजे

दूसरी तरफ हमेशा की तरह इस बार भी ट्विटराती अपने ही अंदाज में इस पूरे मामले पर मजे लेते हुए नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'जितने लोग आए नहीं उससे ज्यादा छोड़ कर चले जा रहे हैं' ये आम से खास हो चुकी पार्टी की कहानी है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा चार आदमी पार्टी का एक और विकेट डाउन हो गया.

पढ़िए लोगों के मजेदार ट्वीटस-

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi