खेतों में फसल को चिड़ियों से बचाने के लिए बिजूका (स्केयर क्रो) खड़ा किया जाता है. इसी तरह कई बार किसान अपनी फसल को तमाम आपदाओं से बचाने के लिए पूजा-पाठ, टोटके और दूसरी चीज़ें करते हैं.
इस बार आंध्रप्रदेश के नल्लोर जिले में एक किसान ने अपनी फसल को बुरी नज़र से बचाने के लिए खेत में सनी लियोनी के पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर काफी बड़े साइज़ के हैं और इनमें सनी लियोनी की लाल बिकिनी में तस्वीर है. इन पोस्टर्स पर तेलुगू में लिखा है, 'मुझसे जलना मत'
‘To ward off their evil eye’: Andhra farmer puts up Sunny Leone poster to keep crop safe. He says the trick has worked and nobody is looking at his crop now. (@asrao2009)https://t.co/LbeoZzpFNQ
— Hindustan Times (@htTweets) February 13, 2018
किसान का कहना है कि इन पोस्टर्स को लगाने के बाद कोई भी उसकी फसल को नहीं देख रहा है. किसान का दावा है कि 600 रुपए के पोस्टर से उसकी फसल पहले ज्यादा हुई है.
पोस्टर लगाने वाले किसान का दावा है कि उनके दोस्त ने फसल के आसपास सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की बात कही. किसान ने इस पर अमल किया और इसके बाद लोग इन पोस्टर पर ही नजर डालते हैं. इससे उसकी फसल को नज़र नहीं लगती और वो अच्छी होती है.
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
बच्ची ने बताया कि 17 साल के उस नाबालिग और मदरसे के मौलवी उसका यौन शोषण करने के बाद उसे कमरे में बंद कर देते