live
S M L

आनंद महिंद्रा ने होटल का मेन्यू किया ट्वीट, कहा- यहां पत्नी को कभी नहीं लेकर जाऊंगा

इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. ये एक मेन्यू है. जिसमें लिखा है- Delicious roasted husband.

Updated On: Jan 30, 2019 04:51 PM IST

FP Staff

0
आनंद महिंद्रा ने होटल का मेन्यू किया ट्वीट, कहा- यहां पत्नी को कभी नहीं लेकर जाऊंगा

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट ने ट्विटर पर बहस छेड़ दी. इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. ये एक मेन्यू है. जिसमें लिखा है- Delicious roasted husband.

इस डिश के अलावा, महिंद्रा के कैप्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'मैंने अपनी पत्नी के साथ यहां जाने के बारे में दो बार सोचा. मैं उन्हें (पत्नी) कोई क्रिएटिव आइडिया नहीं देना चाहता...'

एक अन्य ट्वीटराती ने लिखा 'वह आपको खा लेगी और कहेगी आनंद ही आनंद.'

परसांत नायर नामक ट्वीटराती ने कहा कि लेडीज पार्टी में ये आइटम टॉप सेलिंग है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi