live
S M L

आनंद महिंद्रा को नई कार के लिए दीजिए एक भारतीय नाम और जीतिए शानदार कार

जैसे ही महिंद्रा ने इस ऑफर की घोषणा की लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी कार को नाम देना शुरू कर दिया है

Updated On: Jan 17, 2019 06:28 PM IST

FP Staff

0
आनंद महिंद्रा को नई कार के लिए दीजिए एक भारतीय नाम और जीतिए शानदार कार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इंटरनेट पर एक ऑफर दिया है जिसमें लोग उनकी नई कार को एक नाम दे सकते हैं. ऐसा करने पर नाम देने वाले को ईनाम भी मिलेगा. नाम देने वाले दो विनर्स को महिंद्रा की शानदार कार मिलेगी.

जैसे ही महिंद्रा ने इस ऑफर की घोषणा की लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी कार को नाम देना शुरू कर दिया है. ज्यादातर नाम भारतीय भाषा में हैं.

चैतन्य टीएस ने कहा कि बुद्दूसुरी नाम का इस्तेमाल करें. इसका मतलब होता है ग्रे एनीमल.

राजेश बोनदादा ने कहा कि इसका नाम जटायू रखें. यह रामायण का एक पात्र था, इस पर विचार किया जा सकता है.

महिंद्रा के चेयरमैन ने कहा कि वह अपने नए मॉडल के लिए भारतीय नाम को ज्यादा प्राथमिकता देंगे.

जगन ने कहा कि तेलगू नाम चिरूथा भी रख सकते हैं, इसका मतलब होता है चीता.

फ्लेस नाम के यूजर ने कहा कि इसका नाम श्यामसिमाह रख सकते हैं.

रकनव ने कहा कि इसका नाम देवाची जी4 रख सकते हैं. देवाची का मतलब भगवान होता है.

शिखिर मगन ने कहा कि इसका नाम बाघीरा रख सकते हैं.

इस तरह से महिंद्रा का यह पोस्ट वायरल हो गया और इस पर लगातार यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और गाड़ी के लिए नए नए नामों का सुझाव दे रहे हैं. अगर आपके दिमाग में भी कोई कूल नाम है तो आप कमेंट करके जाहिर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खुद को पीएम कैंडिडेट की तरह प्रोजेक्ट कर मायावती ने मोदी के साथ राहुल को भी दी चुनौती

ये भी पढ़ें: राहुल की वजह से लिया था महागठबंधन से अलग होने का फैसला- नीतीश कुमार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi