बचपन से एक मां अपने बच्चों को आगे बढ़ने का सपना देखती है. बच्चों की सफलता ही मां के लिए तोहफा होती है. लेकिन जब बच्चे मां से एक कदम आगे निकल जाए तो इसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. 38 साल पहले जब पूजा चिंचांकर ने एयर होस्टेस के रूप में एयर इंडिया जॉइन किया था, तो उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं रहा होगा कि रिटायरमेंट का दिन उनके लिए कितना यादगार बनने वाला है.
31 जुलाई को पूजा चिंचांकर का अपनी नौकरी का आखिरी दिन था. इस दिन वो चाहती थीं कि अपनी आखिरी फ्लाइट में वो अपनी पायलट बेटी अश्रिता चिंचांकर के साथ उड़ान भरें. उनकी बेटी ने उनका ये सपना पूरा कर दिया. बेंगलुरु से मुंबई की जिस एयर इंडिया फ्लाइट में पूजा ने एयर होस्टेस के रूप में अपना आखिरी सफर पूरा किया, उस फ्लाइट में उनकी बेटी को-पायलट थीं.
अश्रिता ने ये पूरा वाकया ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी सबसे महत्वपूर्ण फ्लाइट की पायलट बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. 38 साल तक एयर इंडिया के सर्विस में रहीं मेरी मां का सपना था कि मैं उनकी आखिरी फ्लाइट पर पायलट करूं. उनके रिटायरमेंट के बाद मैं उनकी विरासत को आगे ले जाऊंगी.'
So happy and honoured to be able to pilot the one flight that mattered. It was my mom’s dream to have me pilot her last flight as an Air Hostess with @airindiain :) As she retires after her glorious 38 years of service, I will be carrying on with her legacy #grateful #proud pic.twitter.com/zcUTNCENzj
— Ashrrita (@caramelwings) July 31, 2018
अश्रिता के इस ट्वीट पर मां-बेटी के लिए भर-भर कर प्यार आ रहा है. लोग इस वाकये को देखकर भावुक हो गए हैं. लोगों ने इन दोनों को शुभकामनाएं दी हैं.
Lots of love to your mom and a special hug for you. Must be a proud moment for both of you.
— Arundhati (@discopiggu) July 31, 2018
Absolutely smashing. Glorious. Hope you frame this. :)
— GAURAVB. (@dfyngrvty) July 31, 2018
What a wonderful moment. Full of emotions.
— Nmami Agarwal (@NmamiAgarwal) July 31, 2018
इतना ही नही एयर इंडिया और एविएशन मिनिस्टर जयंत सिन्हा ने भी उनके इस ट्वीट को शेयर किया है और अपनी शुभाकांक्षाएं दी हैं.
#FlyAI : @caramelwings Our heartfelt wishes to your mother and you for this special flight when she passes the baton on to you to have the privilege of serving our passengers with dedication. The legacy lives on. https://t.co/AxJiFllPbv
— Air India (@airindiain) July 31, 2018
A daughter's priceless gift to her mother.
Dreams took flight as First Officer Ashrrita piloted her Air Hostess mother's farewell flight who retires after 38 years of service with @airindiain. ✈✈
Congratulations to the mother-daughter duo.https://t.co/hNdmNNcZCU
— Jayant Sinha (@jayantsinha) August 1, 2018
अश्रिता ने बताया है कि उनकी मां रिटायरमेंट के बाद कुछ महीनों तक घूमने के मूड में हैं. उसके बाद वो तय करेंगी कि वो आगे क्या करना चाहती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.