सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 12' को लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं. कलर्स के एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी से भरे रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के मेकर्स अभी से इसके नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. शो के लगातार नए नए प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. अब हाल ही में एक और प्रोमो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस 12 के नए प्रोमो में सलमान खान सरकारी बाबू बन प्यून-मैडम की विचित्र जोड़ी का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. सलमान अपने अनूठे अंदाज में चुगलखोर प्यून और कामचोर मैडम की विचित्र जोड़ी को इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Vichitra jodis, this season of #BiggBoss with@beingSalmankhan. Coming soon on@colorstv #BB12 @nadiachauhan@iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/yKqxm8nM1B
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 25, 2018
इस बार ME Tv के जरिये कंटेस्टेंट्स से नहीं मिलेंगे सलमान
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार होस्ट सलमान खान घरवालों से टीवी (ME TV )के जरिए बात नहीं करेंगे. अब तक के सीजन्स में दबंग खान कंटेस्टेंट्स से एक टीवी के जरिए जुड़े रहते थे और हफ्ते में दो दिन वह घर के सदस्यों की क्लास लेते थे. इस बार इस कॉन्सेप्ट को थोड़ा बदला जा रहा है और अब घर के सदस्यों को क्लास रूम जैसी ही एक लोकेशन पर बिठाया जाएगा. सामने एक ब्लैकबोर्डनुमा स्क्रीन होगी जिस पर सलमान नजर आएंगे.
शो का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था.इस प्रोमो में शो के थीम को उजागर करते हुए सलमान 'सास-बहू', छोटू-लंबू, इलेक्ट्रीशियन, जुड़वा बहनों को शो में आमंत्रित किया. इस वीडियो में सलमान खान अपने तौलिए वाले सिग्नेचर स्टेप को भी परफॉर्म करते नजर आए थे.
मामा-भांजे की जोड़ी का किया सलमान ने स्वागत
शो के दूसरे प्रोमो में शो की थीम के हिसाब से जोड़ियों पर फोकस किया गया. साथ ही प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “मामा-भांजा या चाचा भतीजा. कौनसी जोड़ी चमकेगी इस साल बिग बॉस के घर में? देखिये सलमान खान के साथ जल्द ही कलर्स टीवी पर”. इस प्रोमो में सलमान मामा-भांजे की जोड़ी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. आप यहां नीचे शो के प्रोमो को देख सकते हैं.
सलमान खान लेंगे फैसला ऑन-द स्पॉट
खबर के मुताबिक बिगबॉस के घर में सिंगल कंटेस्टेंट की भी एंट्री होगी. इसके साथ ही 'बिगबॉस-12' के घर में 21 कंटेस्टेंट दिखने वाले हैं. इस लिस्ट में 3 सेलिब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल की जोड़ी शामिल है.- जो कि कुल 12 कंटेस्टेंट्स होंगे. बाकि बचे 9 में 3 सेलेब्स होंगे और 6 कॉमनर्स होंगे. इनमें से 6 की जोड़ी सलमान बनाएंगे. बाकी 3 को बिग बॉस हाउस के स्पेशल हिस्से में रखा जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.