live
S M L

Bigg Boss Episode 12 Episode 49 Written Update : श्रीसंत के बाद अब इस कंटेस्टेंट ने की छत पर चढ़कर घर से भागने की कोशिश

घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला जब शिवाशीष मिश्रा ने गुस्से में घर से भागने की कोशिश की. शिवाशीष बिग बॉस हाउस में जेल की छत के ऊपर की दीवार पर चढ़ गए

Updated On: Nov 06, 2018 03:58 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss Episode 12 Episode 49 Written Update : श्रीसंत के बाद अब इस कंटेस्टेंट ने  की छत पर चढ़कर घर से भागने की कोशिश

कल सोमवार को नॉमिनेशन प्रकिया के दौरान कप्तान श्रीसंत मास्टरमाइंड बनकर उभरे और उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के तहत दीपक ठाकुर , फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन को इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया. जिसके बाद घर में बवाल शुरू हो गया. खासकर हैप्पी क्लब के 4 कंटेस्टेंट्स जिसमें रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, सोमी खान शामिल हैं,उन्होंने श्रीसंत पर अपना गुस्सा उतारा.श्रीसंत द्वारा नॉमिनेट होने पर रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी आग बबूला हो गए और लेकिन श्रीसंत ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. लेकिन इसके बाद नॉमिनेशन में एक और ट्विस्ट देखने को मिला जब बिग बॉस ने सभी 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के लिए एक टास्क रखा. जिसमें सुरक्षित घरवालों को (दीपिका, शिवाशीष, मेघा औक सृष्टि) एक-एक कर नॉमिनेटेड घरवालों के बिजूका (पुतलों) को तोड़ना था. टास्क में मेघा धाड़े ने दीपक, सृष्टि ने रोमिल, शिव ने सोमी और दीपिका ने सुरभि का बिजूका तोड़ा. इसकी के साथ ये चारों घरवाले नॉमिनेट हो गए.,

शिवाशीष ने की बिग बॉस हाउस से भागने की कोशिश

वहीं इसके बाद घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला जब शिवाशीष मिश्रा ने गुस्से में घर से भागने की कोशिश की. शिवाशीष बिग बॉस हाउस में जेल की छत के ऊपर की दीवार पर चढ़ गए. बाद में करणवीर उन्हें समझा-बुझाकर दीवार से नीचे उतारने में कामयाब हुए. दरसल इसकी शुरआत तब हुई जब शिवाशीष, जसलीन के बातचीत कर रहे थे. जसलीन ने शिवाशीष से कहती है कि तुम इस घर में खो से गए हो क्योंकि तुम्हारे दिल में कुछ और होता है और दिमाग में कुछ और ही चल रहा होता है. इसके बाद शिवाशीष परेशान होकर कैमरा की तरफ जाकर कहते हैं कि वे मनोचिकित्सक से मिलना चाहते हैं, वरना घर से भाग जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi