बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे शो के शुरुआत से ही श्रीसंत को सपोर्ट कर रही थी और उनके निशाने पर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम रही. दीपिका के 'बिग बॉस 12' की ट्रॉफी जीतने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इशारों में दीपिका को फेक बता जबकि श्रीसंत को हीरो को बता दिया था
शिल्पा ने दीपिका के विनर बनने के बाद ट्विटर पर लिखा- ''आजकल प्रोडक्ट बनावटी होते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई''
जैसा कि आपको पता है कि कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' में दीपिका का किरदार सिमर शो के एक ट्रैक के दौरान मक्खी बन गई थी. अब शिल्पा का मक्खी वाला पोस्ट साफ इशारा कर रहा है कि उनका निशाना दीपिका की तरफ ही है.
Aajkal sabhi product banavati aate Hain.. yaha Tak makkhi maarne ke bhi..
Suna Hain show ke makers ne bhi milavati product ko promote karna shuru Kar Diya..
Makkhi pura season bhunbhunati rahi aakhir main Makkhi Jeet gayi Isliye trophy bhi break ho gai !!!
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) December 30, 2018
अब शिल्पा के बाद बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने भी दीपिका पर निशाना साधा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अर्शी ने कहा, ''मुझे कभी दीपिका कक्कड़ पसंद ही नहीं आई थीं. बहुत सारे दूसरे लोग हैं जिन्होंने अच्छा खेला है. चाहे वे रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर हो या श्रीसंत. सभी ने शो में अच्छा किया. हमारे सीजन में सबसे ज्यादा जीतने के योग्य शिल्पा शिंदे थीं. इस सीजन में भी दीपिका की तुलना में दूसरे सदस्य जीतने के काबिल थे.''
अर्शी ने कहा, जब दर्शक आपके जीतने से खुश ना हो, ऐसे में आपका ट्रॉफी को रखना व्यर्थ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.