live
S M L

Ishqbaaaz को 'अनिका' सुरभि चंदना के बाद अब 'शिवाय' नकुल मेहता ने भी कहा अलविदा

खबर के मुताबिक सुरभि के बाद शो के मुख्य नायक शिवाय का किरदार निभा रहे नकुल मेहता ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है

Updated On: Nov 19, 2018 06:26 PM IST

Rajni Ashish

0
Ishqbaaaz को 'अनिका' सुरभि चंदना के बाद अब 'शिवाय' नकुल मेहता ने भी कहा अलविदा

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' में आने वाले 6 साल के लम्बे लीप के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. खबर ये भी आई थी कि शो में मुख्य अदाकारा अनिका का रोल निभा रही इस लीप से खुश नहीं हैं और उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. बताया गया था कि लीप के बाद शो में सुरभि को मां का किरदार निभाना था जिसके लिए वो तैयार नहीं थी. अब शो से जुडी एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सुरभि के बाद शो के मुख्य नायक शिवाय का किरदार निभा रहे नकुल मेहता ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक नई कहानी में सुरभि के जाने के बाद नकुल शो का हिस्सा बने रहने वाले थे लेकिन लीप के बाद वो शो में शिवाय के बेटे के किरदार में दिखने वाले थे. लेकिन ये मोड़ उन्हें रास नहीं आया और इसीलिए उन्होंने इस शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. हालांकि इन खबरों पर खुद इन स्टार्स ने चुप्पी साध रखी है. उधर, शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने भी अपनी कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि लीप के बाद शो में नए एक्टर्स की एंट्री होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi