इंग्लैंड में अपनी चेस की काबिलियत से एक खास जगह बना चुके 9 साल के श्रेयस रॉयल को इंग्लैंड छोड़ना पड़ सकता है. इमिग्रेशन लॉ की वजह से इस शतरंज के चैंपियन को देश छोड़ना पड़ सकता है. अधिकारियों का कहना है कि उनके पिता की इनकम इतनी नहीं है कि वो वर्क वीजा खत्म हो जाने के बाद ब्रिटेन में रुक पाएं.
श्रेयस को चेस की दुनिया में इस पीढ़ी की सबसे बड़ी संभावना के तौर पर देखा जाता है. उन्हें दुनिया भर में उनके एज ग्रुप में चौथा स्थान हासिल है. तीन साल की उम्र में अपने पिता के साथ इंग्लैंड गए श्रेयस वहां काफी चर्चित हैं.
पिछले सितंबर में श्रेयस के पिता जितेंद्र सिंह को बताया गया कि उनका वर्क वीजा खत्म हो जाएगा, तो उसे रिन्यू नहीं किया जा सकता क्योंकि उनकी इनकम सलाना 12 मिलियन पाउंड नहीं है. जितेंद्र सिंह टीसीएस कंपनी के साथ आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं.
इसके बाद उन्होंने होम ऑफिस में इस आधार पर अपील दाखिल की कि उनका बेटा राष्ट्रीय संपत्ति है. लेकिन जवाब आया कि श्रेयस रॉयल ने दिखाया है कि वो एक बड़ी संभावना हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो देश में रह सकते हैं.
श्रेयस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि अगर आपमें साहस और जुनून है तो और किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता, आप सफल होते हैं.
इसके बाद कई लोगों ने श्रेयस के पक्ष में आवाज उठाई है. लोगों ने तर्क दिया है कि इनकम वाली बात बेतुकी है. आईटी सेक्टर में किसी की सैलरी इतनी नहीं होती. कई सांसदों ने भी श्रेयस के पक्ष में बोला है. लेबर सांसद रेचल रीव्स ने होम मिनिस्ट्री को खत लिखा है. वहीं एक और सांसद मैथ्यू पेनीकुक ने दो कैबिनेट मिनिस्टर्स को खत लिखकर कहा है कि श्रेयस इंग्लैंड का अगला वर्ल्ड चेस चैंपियन बन सकता है, इसलिए उसे इंग्लैंड में रहने दिया जाए.
Govt plan to force an 8 year old chess prodigy to leave the country next month because his father earns less than £120,000 a year.
UK shouldn't be deporting its brightest young talent. @sajidjavid should intervene and allow Shreyas to stay in the only home he can remember. pic.twitter.com/DLonnTgSzX
— Rachel Reeves (@RachelReevesMP) August 3, 2018
In the matter of the impending deportation of chess prodigy Shreyas Royal and his parents, the family cannot extend their visas because the father earns less that £120,000 per year
It is characteristic of this dreadful government that they put money before talent
— John Cleese (@JohnCleese) August 4, 2018
Theresa May's income just before she became Prime Minister was £117,350. Fewer than 1% of UK population earn more than £120,000 pa. https://t.co/C65wfjF2gu
— David McKendrick (@McKendrickDave) August 6, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.