live
S M L

Bigg Boss Episode 12 Episode 48 Written Update : सुरभि ने विशिंग वेल में मांगी दीपक और सोमी के डेट की विश

सुरभि राणा ने अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त दीपक के लिए विश मांगी. सुरभि दीपक के साथ सोमी की एक रोमांटिक डेट का आयोजन करने की इच्छा जाहिर करती नजर आईं

Updated On: Nov 04, 2018 05:48 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss Episode 12 Episode 48 Written Update : सुरभि ने विशिंग वेल में मांगी दीपक और सोमी के डेट की विश

कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इन दिनों दिवाली के जश्न का माहौल है. दिवाली धमाका के दौरान बिग बॉस हाउस में एक्स कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, सपना चौधरी और सना खान ने खूब धमाल मचाया. इन लोगों के जाने के बाद बिग बॉस ने घर के सदस्यों को एक मजेदार टास्क दिया जिससे वो अपने मन की इच्छा सामने ला सकते हैं. इस टास्क में सभी घरवालों को विशिंग वेल यानी इच्छापूर्ति कुएं के सामने खड़े होकर अपनी इच्छा सामने रखनी थी.

इस दौरान जहां करणवीर, अपनी पत्नी टीजे सिद्धू और बच्चों को याद कर भावुक हो गए तो वहीं दीपिका के भी पति शोएब को याद कर आंसू छलक गए. तो वहीं सुरभि राणा ने अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त दीपक के लिए विश मांगी. सुरभि दीपक के साथ सोमी की एक रोमांटिक डेट का आयोजन करने की इच्छा जाहिर करती नजर आईं. वहीं, दीपक भी सोमी के लिए ही विश मांगते हुए दिखते हैं. वो बिग बॉस से कहते हैं कि सोमी जो कुछ भी मांगे उसे एक झटके में वो उन्हें दे दें. आप यहां देखिए ये वीडियो

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi