live
S M L

Zero Movie Celeb Reaction: 'जीरो' की रिलीज के बाद सेलेब्स ने दिए अपने रिएक्शन, यहां पढ़िए

'जीरो' देखने के लिए सिनेमाघरों में लगातार भीड़ पहुंच रही है. वहीं आज सुबह कुछ फैन्स बउआ के स्टाइल में गमछा पहने हुए भी नजर आए

Updated On: Dec 21, 2018 12:45 PM IST

Ankur Tripathi

0
Zero Movie Celeb Reaction: 'जीरो' की रिलीज के बाद सेलेब्स ने दिए अपने रिएक्शन, यहां पढ़िए

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' आज भारत के सिनमाघरों में पहुंच चुकी है. जहां फिल्म को मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके बाद 'जीरो' को शाहरुख की आज तक की सबसे बड़ी फिल्म की तरह देखा जा रहा है. जहां 'जीरो' भारत के 4380 स्क्रीन्स और ओवरसीज मार्के में 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

ऐसे में अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी शाहरुख खान को बधाई देने की शुरुआत कर दी है. आइए देखें शाहरुख की फिल्म को किस तरह के रीव्यू मिल रहे हैं.

दिव्या दत्ता ने किया शाहरुख की फिल्म के लिए ट्वीट लिखा '' मैं आज ये देखकर भावुक हो गई की कैसे शाहरुख अपनी फिल्मों में महिला एक्टर को भी आगे बढ़कर अपना किरदार निभाने का मौका देते हैं. सच्चा हीरो ''

अनुराग कश्यप ने आनंद एल राय को अपनी फिल्म के रिलीज पर बधाई दी है.

वहीं जहां एक तरफ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए. फिल्म को लेकर अपना रीव्यू देते हुए निराशा जंक बताया है.

वहीं 'जीरो' देखने के लिए सिनेमाघरों में लगातार भीड़ पहुंच रही है. वहीं आज सुबह कुछ फैन्स बउआ के स्टाइल में गमछा पहने हुए भी नजर आए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi