live
S M L

श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी युवा कांग्रेस, राजनाथ सिंह को लिखा पत्र

कांग्रेस की युवा इकाई ने 19 जनवरी को श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है

Updated On: Jan 18, 2019 04:16 PM IST

Bhasha

0
श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी युवा कांग्रेस, राजनाथ सिंह को लिखा पत्र

कांग्रेस की युवा इकाई ने 19 जनवरी को श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले अपने नेताओं के कश्मीर दौर की जानकारी देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पाडे ने कहा, 'हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में युवा क्रांति यात्रा निकाल रही है. हमारा यह मार्च 18 जनवरी को जम्मू और 19 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेगा. हम आपकी सूचना और रिकॉर्ड के लिए आपको यह पत्र लिख रहे हैं.'

पांडे ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और ऐसे में सामान्य प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार को अपनी यात्रा के जम्मू-कश्मीर पड़ाव के बारे में अवगत कराने के लिए यह पत्र लिखा गया है.' दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय युवा कांग्रेस इन दिनों 'युवा क्रांति यात्रा' निकाल रही है. इस यात्रा का मकसद नरेंद्र मोदी सरकार की 'विफलताओं' से जनता खासकर युवाओं को जागरूक करना है. यह यात्रा 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को दिल्ली में इसका समापन होगा.

पांडे ने बताया, 'युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव और उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में निकली हमारी युवा क्रांति यात्रा 19 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेगी. इस दौरान लाल चौक पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम है.' उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है. तिरंगा फहराकर यह संदेश देना है कि पूरा देश एक है. देश में बैठे चंद लोग और बाहरी ताकतों को भी यह दो टूक संदेश देना है कि वे अपने मंसूबे में कभी सफल नहीं हो सकते.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi