live
S M L

आदित्यनाथ के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों और 44 मंत्रियों ने ली शपथ

आदित्यनाथ के मंडिमंडल में दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को तरजीह दी गई

Updated On: Mar 19, 2017 09:12 PM IST

IANS

0
आदित्यनाथ के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों और 44 मंत्रियों ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के आठ दिन बाद रविवार को बीजेपी की सरकार का गठन हुआ. बीजेपी में हिंदुत्व का चरम चेहरा योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की और केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह दिन में दो बजे कांशीराम स्मृति उपवन में शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, 13 राज्यों के मुख्यमंत्री, 15 केंद्रीय मंत्री, दर्जनों सांसद सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मंच पर मुलायम सिह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

योगी आदित्यनाथ के साथ 22 कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. इनमें सुरेश खन्ना, चेतन चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, चौधरी लक्ष्मी नारायण, श्रीकांत शर्मा, एस.पी. सिंह बघेल, राजेश अग्रवाल, धरम पाल सिंह शामिल थे.

इनके अलावा बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन 'गोपाल', रीता बहुगुणा जोशी, मुकुट बिहारी वर्मा, रमापति शास्त्री, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, जय प्रकाश सिंह, सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह', नंद कुमार गुप्ता 'नंदी', सिद्धार्थनाथ सिंह और ओम प्रकाश राजभर ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में अनिल राजभर, उपेंद्र तिवारी, स्वतंत्र देव सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी, धरम सिंह सैनी, सुरेश राणा, डॉ महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह और अनुपमा जायसवाल ने शपथ ली.

राज्यमंत्री के तौर पर गुलाबो देवी, बलदेव औलख, अतुल गर्ग, संदीप सिंह, अर्चना पाण्डेय, रणवेंद्र प्रताप सिंह, मन्नु कोरी, ज्ञानेंद्र सिंह, जय प्रकाश निषाद, संगीता बलवंत, नीलकंठ तिवारी, जय कुमार सिंह 'जैकी', मोहसिन रजा, सुरेश पासी ने शपथ ग्रहण किया.

अजय सिंह नेगी उर्फ योगी आदित्यनाथ के मंडिमंडल में दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को तरजीह दी गई है. बजेपी के समर्पित कार्यकर्ता इन्हें 'बाहरी' कहते हैं.

नए मुख्यमंत्री योगी ने बाद में लोकभवन जाकर कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi