गुजरात चुनावों की सरगर्मी के बीच राहुल गांधी लगातार मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर अपने पुराने अंदाज में प्रहार किया है.
योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में धार्मिक आधार पर राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल मंदिर में भी ऐसे बैठते हैं जैसे वह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हों.
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी ने एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे हंसी आती है और दुख भी होता है कि उस बेचारे को यह भी नहीं मालूम कि मंदिर में कैसे बैठा जाता है. जब वह काशी विश्वनाथ मंदिर में गए थे, वह ऐसे बैठे थे मानो नमाज़ पढ़ रहे हों. वहां के पुजारी को बताना पड़ा कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं.’
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि राहुल अब मंदिर जाने लगे हैं क्योंकि इससे उनकी मन साफ़ होगा.
उमर अब्दुल्ला ने किया राहुल का बचाव
योगी के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हम नमाज़ में नहीं बैठते हैं योगी जी इसलिए अगर आपको वोटरों का ध्रुवीकरण करने के लिए झूठ ही बोलना ही है तो ऐसी चीजों के बारे में बोलिए जिनके बारे में आप जानते हैं.’
We don’t sit for namaz Yogi ji so when you decide to tell lies to polarise voters how about you lie about things you know about. https://t.co/HgJf9F4vxA
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 21, 2017
गौरतलब है कि बीजेपी राहुल गांधी के मंदिर जाने को महज चुनावी हथकंडा बता रही है और उन्हें सॉफ्ट-हिंदुत्व कार्ड खेलने वाला बता रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.